फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय हो अब ऐसे जघन्य अपराध पर चुप नहीं बैठ सकते- सांसद तीरथ रावत !
फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय हो अब ऐसे जघन्य अपराध पर चुप नहीं बैठ सकते- सांसद तीरथ रावत !
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में घटी बेटी अंकिता की जघन्य हत्या पर तीरथ ने पिता को ढाढस बंधाया – आप के साथ हूं।
पिता बार – बार बेटी अंकिता के लिए न्याय मांगते हुए तुरंत फांसी की सजा देने की मांग करते रहे।
जब गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और परिजनों से श्रीनगर गढ़वाल में मुलाकात की।
पिता वीरेंद्र भंडारी और परिजनों को ढाढस बंधाते हुए सांसद तीरथ रावत ने कहा – मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवायी के लिए लगायेंगे ताकि क्रूरतम अपराधी को कठोर सजा मिले।
हमारी बेटी अंकिता के साथ न्याय होगा। अपराधी भले ही कितनी पहुंच वाले हो, हमारी मातृशक्ति और बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है।
सांसद तीरथ सिंह रावत निरंतर दूरभाष पर पीड़ित परिवार और पौड़ी गढ़वाल के डीएम और एसपी के संपर्क में रहे।
गुमशुदा मामला दर्ज करने वाली राजस्व पटवारी पुलिस से मामले को पुलिस थाना लक्ष्मण झूला अंतरण कराने तक काफी समय अपराधियों को मिल चुका था।
अब एसआईटी जांच डीआईजी पी रेणुका देवी को सौंपी गई है।
पुलिस की सख्ती और सीसीटीवी फुटेज ने अपराधियों के कुकृत्य को तुरंत जग जाहिर कर दिया।
कल प्रात: बेटी अंकिता का शरीर पशुलोक बैराज में एसडीआरएफ पुलिस ने बरामद कर लिया।
एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में बेटी अंकिता के साथ मारपीट और डुबो कर मारने की बात जाहिर हुई है।
अंकिता भंडारी के रिसोर्ट निवास को जेसीबी से तोड़ फोड़ करने पर तमाम अटकलें भी लग रही हैं।
पुलिस का कथन है – कमरे की फारेंसिक जांच और वीडियोग्राफी की जा चुकी है।
मामला बीजेपी के पूर्व दर्जाधारी नेता से जुड़े अवैध रिसोर्ट का होने के कारण बीजेपी को देश व्यापी बदनामी से जूझना पड़ रहा है।
यमकेश्वर विधायक को मामले में तुरंत सक्रिय न होने पर जनाक्रोश झेलना पड़ा है।
अब गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने देर रात श्रीनगर पहुँच कर स्व0 अंकिता भण्डारी के पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वना व्यक्त की है।
तीरथ ने विश्वास दिलाया कि मैं भी बेटी का पिता हूं – फास्ट ट्रैक कोर्ट में बेटी अंकिता को न्याय मिलेगा।
इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हैं और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने तक खामोश नहीं रहेंगे।
सरकार की ओर से परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन सांसद रावत ने दिया है।
– भूपत सिंह बिष्ट