अंकिता भंडारी हत्याकांड : विशेष जाच दल ने लक्ष्मण झूला में बनाया केंद्र !
एसआईटी हेड डीआईजी सुश्री पी रेणुका देवी ने जांच प्रगति को व्यवस्थित आगे बढ़ाया - स्कूटी और पल्सर बरामद।
अंकिता भंडारी हत्याकांड : विशेष जाच दल ने लक्ष्मण झूला में बनाया केंद्र !
एसआईटी हेड डीआईजी सुश्री पी रेणुका देवी ने जांच प्रगति को व्यवस्थित आगे बढ़ाया – स्कूटी और पल्सर बरामद।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्र पर्व पर नंदा – गौरा कार्यक्रम में अंकिता हत्याकांड पर अपना गुस्सा व आक्रोश प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया – अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराने के लिए सरकार अब हाईकोर्ट के संपर्क में है।
उत्तराखंड की बेटी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी जघन्य हत्या मामले में विशेष जांच दल ने साक्ष्यों को कब्जे में लेकर तफ्तीश गति बढ़ा दी है।
एसआईटी ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और पल्सर मोटर साइकिल को बरामद किया है। रिसोर्ट में कार्य कर चुके पूर्व कर्मियों से भी जानकारी जुटायी है।
अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड अब पूरे देश की मीडिया में छाया हुआ है।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन की साख अंकिता को न्याय दिलाने पर टिकी है।
18 सितंबर को वंत्रा रिसोर्ट यमकेश्वर से लापता बतायी गई अंकिता भंडारी मामले में राजस्व पटवारी पुलिस की भूमिका विवादित रही है।
जिलाधिकारी पौड़ी ने लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में गंभीर मामला न लाने पर पटवारी वैभव प्रताप को निलंबित किया है।
सिविल पुलिस कस्टडी में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, सहयोगी सौरभ भाष्कर और अंकित गुप्ता ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है।
रिसोर्ट का संबंध बीजेपी और संघ से जुड़े हरिद्वार के बड़े व्यवसायी हैं।
आजतक अपने पैसे और राजनीतिक प्रभाव से पुलकित आर्य के अपराध पर कार्रवाई नहीं की गई – अब पुराने अपराधों का बयौरा फिर खगाला जा रहा है।
अंकिता भंडारी के साथ मारपीट कर 18 सितंबर को तीनों अभियुक्तों ने उसे चीला नहर में फैंक दिया था।
24 सितंबर को चीला बैराज में अंकिता भंडारी का शव एसडीआरएफ पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बरामद किया।
एम्स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम किया गया।
उत्तराखंड की बेटी के लिए श्रीनगर गढ़वाल में सैकड़ों आक्रोशित महिला – पुरूष अपराधियों को फांसी की मांग के लिए धरना – प्रदर्शन में एकत्रित हुए।
कई नगरों में बालिका की जघन्य हत्या से आम और खास नागरिकों में नाराजगी बनी हुई है।
अंतिम संस्कार के लिए मृत देह श्रीनगर गढ़वाल परिजन को सौपी गई।
गढ़वाल कमीशनर, डीएम, एसएसपी पौड़ी को सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ गुस्सायी भीड़ के बीच रहना पड़ा।
25 सितंबर की शाम को अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि अलकनंदा नदी के तट पर की गई।
एसटीएफ हेड डीआईजी पी रेणुका देवी ने रिसोर्ट और घटना स्थल से मिले साक्ष्यों की सभी कड़िया जोड़ने के लिए लक्ष्मण झूला में अपना शिविर कार्यालय बनाया है।
विशेष जांच दल – एसटीएफ के पास रिसोर्ट में 18 सितंबर को ठहरे गेस्ट की सूची है और रिसोर्ट में आने – जाने वालों का बयौरा भी तैयार किया जा रहा है।
रिसोर्ट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल, सीडीआर आदि से इलैक्ट्रानिक साक्ष्य जुटाने और क्रमबद्ध विश्लेषण का काम जारी है।
भले ही रिसोर्ट में जेसीबी से तोड़फोड़ की गई है लेकिन पुलिस का दावा है कि फारेंसिक साक्ष्य पहले ही ले लिए गए हैं।
मुख्य गवाह और रिसोर्ट कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
एम्स से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी एस आईटी ने प्राप्त कर ली है और परिजन के साथ शेयर भी की गई है।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए अभी तक प्राप्त भौतिक और इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों की विवेचना कर वाटर टाइट मामला बनाने में डीआईजी सुश्री पी रेणुका देवी दिन – रात एक किए हुए है।
आखिर देवभूमि की एक 19 वर्षीय बालिका ने इज्जत बचाने के लिए दानवों से संघर्ष में अपनी जान की बाजी लगाई है।
अंकिता भंडारी का संघर्ष उत्तराखंड की मातृ शक्ति का नवीनतम अध्याय बना है।
बीजेपी, कांग्रेस के बड़े चेहरे और पत्रकार अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट, पौड़ी पहुंच रहे हैं।
अभियुक्तों से और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस रिमांड में लेने की प्रक्रिया अभी जारी है।
— भूपत सिंह बिष्ट