आधी दुनिया/ महिला विमर्शसमाज/लोक/संस्कृति

सीमांत चमोली – रुद्रप्रयाग की सांस्कृतिक छटा ” बन्याथ” का आयोजन !

बदरी केदार विकास समिति के वार्षिकोत्सव में गढ़ नंदिनी स्मारिका का लोकार्पण और सहभोज का आयोजन।

सीमांत चमोली – रुद्रप्रयाग की सांस्कृतिक छटा ” बन्याथ” का आयोजन !

बदरी केदार विकास समिति के वार्षिकोत्सव में गढ़ नंदिनी स्मारिका का लोकार्पण और सहभोज का आयोजन।

 

बदरी केदार क्षेत्र के बंधुवों को अपनी बोली, भाषा, संस्कृति का अहसास दिलाने प्रतिनिधि संस्था बदरी केदार विकास  समिति

का ‘ बन्याथ’ वार्षिकोत्सव रविवार 25 दिसंबर को डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में आयोजित है।

VIJAY KHALI

इस अवसर पर संस्था की स्मारिका ” गढ़ नंदिनी” का विमोचन भी किया जायेगा।

 

बदरी केदार विकास समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद खाली और महासचिव एडवोकेट मुकेश सिंह राणा ने बताया – पहाड़ों से मैदान की और लगातार पलायन बढता जा रहा है, ऐसे में लोग अपनी संस्कृति और जड़ों से दूर होने की पीड़ा भी झेल रहे हैं।

बन्याथ कार्यक्रम पिछले दो साल कोरोना के कारण आयोजित नहीं हो पाया।
इस बार बन्याथ का भव्य आयोजन विगत वर्षो की भांति डिफेंस कालोनी में 25 दिसंबर, रविवार को

आयोजित है।

महासचिव मुकेश सिंह राणा के अनुसार कार्यक्रम में लोक संस्कृति के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है।
ताकि युवा अपनी पारंपरिक संस्कृति और बोली भाषा को बेहतर तरीके से जी सकें।

अध्यक्ष खाली ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,

विशिष्ट अतिथि हरियाणा में भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ  संयोजक ओम प्रकाश भट्ट, रिटायर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा,

गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. उदय सिंह रावत, नीरज पंत, अधिवक्ता पृथ्वीराज चौहान तथा राजीव सिंह बिष्ट

सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

उत्तराखंडी साहित्य से जुड़ी पुस्तकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों के पारंपरिक खाद्य उत्पाद यथा दाल, मोटे अनाज एवं

शरबत, जूस, अचार आदि के स्टाल भी रहेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!