अरूणाचल में मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के 10 एमएलए निर्विरोध !
शेष 50 सीटों और सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान।
अरूणाचल में मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के 10 एमएलए निर्विरोध चुने गए !
शेष 50 सीटों और सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान।
देश की 18 वीं लोकसभा हेतु पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान का
श्रीगणेश आगामी शुक्रवार, 19 अप्रैल को होना है।
इसी दिन 60 सदस्यीय अरूणाचल विधानसभा की शेष 50 सीटों पर
वोट डलने हैं क्योंकि 10 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
घोषित हुए हैं।
अरूणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू त्वांग की मुक्टू सीट से और
डिप्टी मुख्यमंत्री छौना मीन निर्विरोध चुने गए हैं।
2014 में कांग्रेस पार्टी के 11 एमएलए अरूणाचल में निर्विरोध चुने
गए थे।
अरूणाचल की शेष 50 सीटों पर 133 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी के
50, कांग्रेस के 19, एनपीपी, एनसीपी, एडीपी, एलजेपी और 14 निर्दलीय मैदान
में डटे हैं।
अरूणाचल की क्लाकटांग विधानसभा, वेस्ट कामेंग की जनजाति सुरक्षित सीट पर
डोर्जी वांगडी का टिकट बदलकर बीजेपी ने दूसरे इलाके का प्रत्याशी दिया है।
ये मुख्यमंत्री पैमा खांडू के संबंधी बताये जा रहे हैं।
अब बहुसंख्यक जनजाति शर्दूकपेन के उम्मीदवार वांगडी खिर्मी एनसीपी प्रत्याशी
के रूप में इस भेदभाव को चुनौती देने खड़े हैं।
उन की चिंता है कि अपनी जनजाति की समस्या को बाहरी व्यक्ति के
आगे कैसे उठा सकते हैं !
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 147 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
सिक्किम में बीजेपी 31 और कांग्रेस 15 सीट लड़ रही है।
आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले
जाने हैं। प्रत्याशी अपना नामांकन 18 से 25 अप्रैल तक कर पायेंगे।
उड़ीसा विधानसभा की 147 सीटों के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों
में क्रमश: 28 ,35, 42 -42 सीटों पर चुनाव होना तय है।
पदचिह्न टाइम्स।