उत्तराखंड में छात्रों ने मनाया अरुणाचल का मोपिन उत्सव !
अरुणाचली और उत्तरपूर्व राज्यों के छात्रों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पूर्व सांसद तरुण विजय।

उत्तराखंड में छात्रों ने मनाया अरुणाचल का मोपिन उत्सव !
अरुणाचली और उत्तरपूर्व राज्यों के छात्रों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पूर्व सांसद तरुण विजय।
उत्तराखंड की राजधानी में विक्रम सम्वत नव वर्ष 2082 के पहले दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित
किए गए।
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को माँ दुर्गा स्तुति के पहले नवरात्र के साथ विक्रम संवत्सर 2082
का आरम्भ हुआ – झाझरा के जनजातीय संस्कृति विद्यालय देहरादून में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने
नव वर्ष में हर्ष का आनंद लिया। बच्चों ने गीत और भजन गाकर नये वर्ष का स्वागत किया।
बच्चों को पुरस्कार , जलपान के साथ भारतीय सनातन संस्कृति की जानकारी भी मिली।
देहरादून में उच्च शिक्षा पा रहे अरुणाचल और उत्तरपूर्व राज्यों के छात्रों ने आलो जनजाति
के मुख्य उत्सव मोपिन गिडी का धूमधाम से आयोजन किया।
पूर्व राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने छात्रों का आह्वान किया कि उत्तराखंड और अरुणाचल
हिमालयी राज्यों में बहन – भाई की तरह हैं। अरुणाचल के युवा स्मार्ट, मृदु भाषी , साहसी और
कर्मयोगी हैं। भारत की विरासत में उनका बड़ा योगदान है। उत्तराखंड में मोपिन उत्सव हमारी
सांस्कृतिक विविधा का अनुपम उदाहरण है।
इस अवसर में छात्रों ने पारम्परिक चावल की उबटन से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
छात्रों ने अपने पूर्व छात्रों के साथ नाच गाने की सुन्दर प्रस्तुतियां की। गालो आओ सोसायटी
देहरादून हर साल प्रवासी छात्रों के बीच अपने पारम्परिक उत्सवों का आयोजन करता है।
इस अवसर पर अरुणाचली छात्रों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया।
मोपिन उत्सव अरुणाचल की शियांग डिस्ट्रिक्ट में किसान फसल की पैदावार बढ़ाने और
जीवन में सुख – समृद्धि देने के लिए देवी मोपिन अने की स्तुति में आयोजित करते हैं।
चावल से बने पकवान , सफेद वस्त्र पहने गालो जनजाति के लोग नाच -गाकर सबकी
खुशहाली के लिए कामना करते हैं।
मोपिन गिडी के सफल आयोजन में प्रेजिडेंट आइजोम लोलेन , जनरल सेक्रेटरी जुमके बसर
और तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।
पदचिह्न टाइम्स।