पी डब्लयू डी जेई के पाइप से झरने लगे 13 लाख पांच सौ के नोट !
जूनियर इंजीनियर की अकूत कमायी ने देश के भ्रष्टाचार इंडेक्स का परचम लहराया।
कर्नाटक के जूनियर इंजीनियर शांता गौड़ा बिरादर के घर जब भ्रष्टाचार निरोधी टीम ने छापेमारी की तो सेनेट्री पाइप से 13 लाख रूपये के पांच सौ के नोट झरने लगे।
कलबुर्गी के इस जूनियर इंजीनियर की अस्थायी नौकरी 1992 में जिला पंचायत में लगी थी और 2000 में जूनियर इंजीनियर शांतागौड़ा बिरादर नौकरी में स्थायी हुआ।
पीडब्ल्यू डी में दो दशक की नौकरी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 40 लाख की नकदी, दो मकान, दो प्लाट, 40 एकड़ का फार्म, अन्य जिलों में 30 एकड़ जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापामारी में लाखों के सोने के जेवर भी जब्त हुए हैं।
जूनियर इंजीनियर द्वारा बीस साल में करोड़ो की अकूत संपत्ति अवैध धंधों से कमाकर देश में फैले भ्रष्टाचार का काला चेहरा उजागर किया है।
कर्नाटक में भाजपा सरकार और डबल इंजन का दावा जोरशोर से किया जाता है लेकिन करप्शन का बोलबाला हर तरफ बना हुआ है।
पदचिह्न टाइम्स।