दु:खद : फिल्म और टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत !
हंपटी शर्मा की दुल्हनियां , टीवी सीरियल बालिका वधू और बिग बास -13 के विजेता से मिली पहचान ।

दु:खद : फिल्म और टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत !
हंपटी शर्मा की दुल्हनियां , टीवी सीरियल बालिका वधू और बिग बास -13 के विजेता से मिली पहचान ।
मुंबई फिल्मी दुनिया से एक और चमकता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला आज अस्त हो गया। सिद्धार्थ को आज सुबह दिल का दौरा पड़ने पर कूपर हास्पीटल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला ने करन जौहर की सुपर हिट मूवी हंपटी शर्मा की दुल्हनिया में वरूण धवन के साथ सहनायक की भूमिका में अपनी पहचान बनायी।
टेलिविजन सीरियल बालिका वधू के नायक के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला घर – घर के चेहते आर्टिस्ट साबित हुए। इस के अलावा माडल और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने जाने पहचाने से ये अजनबी, लव यू जिंदगी, बाबुल का अंगना छूटे ना जैसे धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी।
मनोरंजन की दुनिया में डांस प्रोग्राम, खतरों के खिलाड़ी के अलावा बिग बास -13 के विजेता के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं।
पदचिह्न टाइम्स