महिला सशक्तिकरण बड़ी छलांग – बांदल घाटी स्वायत्त सहकारी का बिजनेस 42 लाख हुआ !
हिमोत्थान कलस्टर कार्यालय में नए निदेशकों का चयन, सुमित्रा चौहान की मेहनत रंग लायी।
महिला सशक्तिकरण बड़ी छलांग – बांदल घाटी स्वायत्त सहकारी का बिजनेस 42 लाख हुआ !
हिमोत्थान कलस्टर कार्यालय में नए निदेशकों का चयन, सुमित्रा चौहान की मेहनत रंग लायी।
माल देवता क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी बांदल घाटी स्वायत्त सहकारी का बिजनेस 42 लाख हो गया है। इस सहकारी समिति ने अपना बिजनेस 37 हजार से शुरू किया है।
51 सेल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए हिमोत्थान एनजीओ टाटा ग्रुप की पहल कारगर रही है।
बांदल घाटी स्वायत्त सहकारी को सहकारिता का अर्थ व उद्देश्य हासिल कराने में सुमित्रा चौहान की प्रभावी भूमिका रही है।
हिमोत्थान कलस्टर आफिस में बांदल घाटी स्वायत्त सहकारी ने अपने नए निदेशकों का चुनाव भी किया है।
सुमित्रा चौहान ने सहकारिता का महत्व समझाते हुए सभी सदस्यों के बीच लेखा जोखा, सामग्री विवरण और लाभ हानि की नवीनतम जानकारी रखने का आह्वान किया।
बांदल घाटी सहकारी के नए निदेशकों में श्रीमती नीलम देवी – अध्यक्ष, श्रीमती अनिता देवी – सचिव, श्रीमती राम प्यारी – कोषाध्यक्ष, श्रीमती कंवारा देवी – उपाध्यक्ष, श्रीमती शांति देवी – सहसचिव, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती स्वांरी देवी और श्रीमती उर्मिला देवी सदस्य बनी हैं।
सहकारिता संस्था ने लेखा समिति, मधायस्तम अभिकरण और उपार्जन समितियां भी बनायी हैं।
देहरादून में बांदल घाटी सहकारिता समिति बीज उत्पादन, कृषि व सब्जी उत्पादन में सक्रिय सफलता अर्जित कर रही हैं।
पदचिह्न टाइम्स।