जननायक बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान की स्मृति में मीडिया सेंटर का लोकार्पण !
शताब्दी समारोह में बंगलादेश सूचना प्रसारण मंत्री हसन महमूद और उमाकांत लखेड़ा , अध्यक्ष पीसीआई की सहभागिता।
— भूपत सिंह बिष्ट
प्रेस क्लब आफ इंडिया (PCI) नई दिल्ली ने अपने परिसर में बंगबंधु मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया है।
बंगलादेश के संस्थापक जननायक बंगबंधु शेखमुजीबर रहमान के शताब्दी समारोह में बंगलादेश के सूचना प्रसारण मंत्री ने बंगबंधु मीडिया सेंटर का लोकार्पण किया।
बंगलादेश आजादी की लड़ाई को पूरे विश्व में अंजाम तक पहुंचाने के लिए बंगलादेश सरकार ने भारतीय पत्रकारों के सम्मान में यह अनुपम सहयोग किया है।
इस अवसर पर बंगलादेश प्रेस क्लब की अध्यक्ष फरीदा यासमीन, भारतीय विदेशराजनायिक स्मिता पंत और प्रेस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा और उन की पूरी टीम मेहमान नवाज़ी में जुटी रही।
उमाकांत लखेड़ा ने बताया कि बंगबंधु विश्वनायक शेखमुजीबर रहमान के शताब्दी समारोह में बंगला देश सरकार का यह सहयोग दोनों देशों के बीच सौहार्दयबढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।
हमारी इच्छा है कि भारतीय पत्रकारों को आधुनिक बंगलादेश का ताज़ा हाल जाहिर करने के लिए वीजा नियमों में विशेष शिथिलिता दी जाये।
बंगलादेश के सूचना प्रसारण मंत्री ने भारत का आभार प्रकट किया कि भारत सरकार के सुयोग्य नेताओं के विशेष प्रयासों से आज बंगलादेश विश्व के नक्शे में उभरा है और प्रत्येक बंगलावासी भारत के प्रति हमेशा से सहयोग और आदर का भाव रखता है।
बंगलादेश की सरकार दोनों देशों के बीच मधुर संबंध कायम करने के लिए हर संभव उपाय करेगी।
बंगबंधु मीडिया सेंटर में बंगलादेश सरकार ने कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर और पुस्तकें भेंट में दी है।
इस अवसर पर मुजीबर रहमान पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
पदचिह्न टाइम्स।