खबरसार

ड्रग, साइबर क्राइम, आपरेशन स्माइल सहित त्योहार व चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता व रेस्पांस टाइम  बेहतर हो — DIG डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत !

हरिद्वार पुलिस ने दी अपने कप्तान को डीआईजी प्रमोशन पर बधाई ।

ड्रग, साइबर क्राइम, आपरेशन स्माइल सहित त्योहार व चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता व रेस्पांस टाइम  बेहतर हो — DIG डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत !

हरिद्वार पुलिस ने दी अपने कप्तान को डीआईजी प्रमोशन पर बधाई ।

डीआईजी डा० योगेंद्र सिंह रावत ने क्राइम मीटिंग में हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया है कि सभी मेहनत एवं लगन के साथ जनहित में अपना योगदान देते रहें ताकि आम जनता- पीडित को त्वरित न्याय मिल सके।

समाज में आ रहे निरंतर बदलाव व जागरूकता के अनुरुप अपने कार्यों के प्रति सभी को जिम्मेदार होना होगा चाहे वो अधिकारी हो या स्टाफ स्तर, अब लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है।

अगामी त्योहारी सीजन व चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना है अत: उच्चतम स्तर की सतर्कता रखें। ऐसे अवसर मे छोटे झगड़े, कभी बड़े विवाद का रुप ले सकते हैं और तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है।

पुलिस टीम को रेस्पांस टाइम को कम करने पर विशेष फोकस करना है – बेहतर है कि अब अधिक पुलिस बल  थाने की बैरकों में मौजूद रहे।

क्राइम मीटिंग में डा० रावत ने नशे की रोकथाम हेतु प्राथमिकता NDPS के ज्यादा से ज्यादा मामले पकडे जाने पर जोर दिया साथ ही सभी सर्किल आफिसर को थानों में नकबजनी, वाहन चोरी व अन्य चोरियों के खुलासे व लंबित विवेचनाओं के तेज निस्तारण हेतु समीक्षा करते हुए टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

पुलिस मुख्यालय के आदेश आपरेशन स्माईल अभियान की प्रगति, गठित टीमों की सार्थक समीक्षा जरूरी बताया।

वर्तमान में साइबर अपराध के बढ रहे मामलों व विवेचनाओं के विधिनुसार यथाशीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए समस्त थानाध्यक्षों एवं प्रभारी साईबर सेल को ऐसे प्रकरणों को अत्यंत गम्भीरता से लेने पर जोर दिया। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए डीआईजी रावत ने साइबर मामलों में आमजन को जागरूक किए जाने पर भी जोर दिया।

टिहरी में 35 तारकोल ड्रम बरामद 7 गिरफ्तार !

टिहरी गढ़वाल पुलिस को 35 ड्रम तारकोल चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
यह गिरोह निर्माणाधीन सड़क से कोलतार के ड्रम गायब कर रहा था ताकि सड़क निर्माण बाधित हो और ठेकेदार को अधिक रकम देकर कोलतार की भरपायी करनी पड़े।
सहारनपुर के तीन पिकअप वाहन में 35 ड्रम बरामद किए गए हैं और इन की कीमत साढ़े तीन लाख बतायी गई है।
सहारनपुर निवासी अपराधियों की गिरफ्तारी से टिहरी के दो और रूद्रप्रयाग का एक चोरी का मामला सुलझ गया है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!