आधारकार्ड की फोटो कापी और ई – आधार कार्ड बांटने से बचें !
आधारकार्ड की फोटो कापी और ई – आधार कार्ड बांटने से बचें !
यूआईडीए आई ने आगाह किया – आधार कार्ड की जानकारी सब को मत दीजिए, नुक्सान हो सकता है।
यूनीक आईडेंटीफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया ( यू आई डी ए आई ) ने आगाह किया है – नागरिक अपने आधार कार्ड की फोटोकापी सब को उपलब्ध न करायें।
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यू आई डी ए आई ने आधार कार्ड की जानकारी मांगने वाले संस्थानों को युजर लाइसेंस जारी किए हैं।
होटल, सिनेमाहाल और प्राइवैट एजैंसियों को अपने आधार कार्ड की फोटो कापी या ई – कापी मांगने का अधिकार नहीं है।
यह प्राइवेट संस्थायें आपके आधारकार्ड का दुरपयोग करके आर्थिक नुक्सान पहुंचा सकती है।
यूजर्स लाइसेंस लिए बिना आधारकार्ड की जानकारी लेना आधारकार्ड अधिनियम 2016 के अंतर्गत अपराध है।
सरकार ने जरूरी होने पर चार अंकों वाले आधारकार्ड (मास्कड आधारकार्ड) जारी करने की व्यवस्था अपनी वेब साइट में की हुई है।
मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मीनू बनाया गया है – इस सरकारी दस्तावेज में कम्पयूटर आधार कार्ड के पहले 08 अंक छिपाकर आखिरी चार अंक प्रकाशित करता है।
ये मास्कड आधार कार्ड हर जगह स्वीकार्य हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर या अनजान कंपयूटर पर आधारकार्ड डाउनलोड करने से उस कंपयूटर में संग्रहित ई – कापी का दुरपयोग संभव है।
आधार कार्ड डाटा में नागरिक की अति व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी रखी गई है और इसका गलत हाथों में पड़ना हर तरह से मुसीबत बन सकता है।
भारत सरकार ने आधारकार्ड को आर्थिक लेनदेन में स्वीकार्य बनाया है सो अब आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षा रखना नागरिकों का दायित्व है।
– भूपत सिंह बिष्ट