गडकरी की पहल पर देश में नई वाहन सीरीज – BH
15 सितंबर से पूरे देश के लिए एक वाहन सीरीज BH लाने का श्रेय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हासिल कर लिया है।
BH – सीरीज के वाहन नंबर कम्पयूटर प्रणाली से पूरे भारत में एक साथ जारी किए जायेंगे।
नए नंबर का अलाटमेंट भी स्वत: कम्पयूटर द्वारा होना है।
नितिन गडकरी के इस ठोस कदम से उन वाहन मालिकों को राहत मिली है – जो अपने वाहन विविध कारणों से दूसरे प्रदेशों में ले जाकर दुबारा रजिस्ट्रेशन कराते हैं।
सड़क परिवहन मंत्रालय के नियमानुसार एक प्रदेश में रजिस्टर्ड वाहन दूसरे प्रदेश में अनुमति लेकर केवल एक साल तक चलाया जा सकता है और एक साल से अधिक अवधि के लिए वाहन को दूसरे प्रदेश में फिर से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
26 अगस्त को रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने आदेश जारी कर के नई सीरीज के रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से नए वाहनों के लिए शुरू किए हैं।
इस योजना का लाभ डिफेंस, सेंट्रल, सरकारी, प्राइवेट और आईटी सेवा से जुड़े सिटीजन उठा सकते हैं, जो अपनी सेवा के दौरान अलग – अलग प्रदेशों में ट्रांसफर होते रहते हैं।
दस लाख तक आठ प्रतिशत और दस लाख से अधिक कीमत के वाहन के लिए दस प्रतिशत रोड़ टेक्स जमा कराना है। डीजल व्हीकल को दो प्रतिशत अधिक और इलैक्ट्रिक व्हीकल को दो प्रतिशत की छूट रहेगी।
विगत सात सालों से नितिन गडकरी, भाजपा सरकार में नए प्रयोग के लिए चर्चा में हैं — नए राजमार्ग से लेकर, परिवहन मंत्रालय में पूर्ण कम्पयूटरी करण, एमएसएमई को कोविड से उबारने में, जल परिवहन में कामकाज सुधार से सरकार की छवि सुधरी है।
पदचिह्न टाइम्स।