
गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर बीजेपी ने साध ली है चुप्पी !
गवर्नर मलिक ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के दंभ पर सार्वजनिक बयान दिया।
हरियाणा में पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े नेता और मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मोदी के साथ अपने वार्तालाप का जिक्र छेड़ दिया है।
गवर्नर मलिक ने कहा कि जब मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान आंदोलन के तीन कानून की बात छेड़ी तो कुछ मिनट में ही मेरी मोदी जी से तकरार हो गई।
मैंने बताया कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में अब तक पांच सौ किसानों की मौत हो चुकी है। तब अहंकार में मोदी ने कहा – क्या उन्होंने मेरे लिए जान दी है !
बाद में जब उन्हें राजनीतिक नुक्सान का आभास हुआ तो तीनों कानून वापस ले लिए गए।
मैं हमेशा किसानों के साथ हूं और मेरी सलाह है कि किसानों को मिलकर न्यूनतम कृषि मूल्यों के लिए आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी – तभी यह लागू हो पायेगा।
उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए बीजेपी गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयानों से दूरी बनाये हुए है।
इस से पहले जम्मू – कश्मीर के गवर्नर रहते हुए सत्यपाल मलिक अम्बानी और आरएसएस से जुड़े नेताओं की खिलाफत में बयान जारी कर चुके हैं।
पदचिह्न टाइम्स।