महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा के साथ केदारनाथ उपचुनाव तारीख घोषित !
केदारनाथ में रोचक मुकाबला चार बार महिला और एक बार पुरूष विधायक बना।
महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा के साथ केदारनाथ उपचुनाव तारीख घोषित !
केदारनाथ में रोचक मुकाबला चार बार महिला और एक बार पुरूष विधायक बना।
चुनाव आयोग ने बहुप्रतीक्षित महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर, झारखण्ड में 13 और 20 नवंबर तथा लोकसभा की 2 एवं 48 विधानसभा
सीटों पर उपचुनाव हो रहें हैं।
केदारनाथ में रोचक मुकाबला होगा, जहाँ चार बार महिला और सिर्फ एक बार पुरूष
विधायक बना है।
पिछले पांच चुनाव में से तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने केदारनाथ सीट जीती है।
बीजेपी के लिए दो बार श्रीमती आशा नौटियाल और एक बार स्वर्गीय श्रीमती शैलारानी रावत ने
केदारनाथ सीट जीती है।
कांग्रेस के लिए श्रीमती शैलारानी रावत और मनोज रावत ने सीट जीती है। शैलारानी रावत दलबदल कर
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई और एक बार बीजेपी के टिकट पर हारी और
2022 चुनाव में जीती हैं।
श्रीमती शैलारानी रावत की असमय मृत्यु के कारण केदारनाथ सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
बदरीनाथ सीट पर बीजेपी को हराकर कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर वोट 20 नवंबर को डाले जाने हैं , तब तक
इस साल की केदारनाथ धाम यात्रा संपन्न हो जायेगी। उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव के
बाद धामी सरकार को नगर निकाय और फिर पंचायत चुनाव में अपना शक्ति प्रदर्शन करना है।
उत्तराखंड उपचुनाव के लिए नामांकन 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होने हैं।
दो राज्यों में विधानसभा के साथ 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की
तारीख भी घोषित हो गई है।
महाराष्ट्र में नांदेड़ और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
उत्तरप्रदेश में 09 , राजस्थान में 07 , पश्चिम बंगाल की 06 , असम में 5 , पंजाब में 04 , बिहार में 4 ,
कर्नाटक में 03 , केरल में 02 ,मध्य प्रदेश में 02 , सिक्किम में 02 , उत्तराखंड , मेघालय ,गुजरात
और छत्तीसगढ़ में एक – एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव दो चरण 13 और 20 नवंबर
जारी किया है। कुल 81 विधानसभा सीटों में 43 सीटों पर पहले चरण में और 38 सीटों पर दूसरे चरण
में वोट डाले जाने हैं।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव 20 नवंबर को संपन्न करा लिया
जायेगा। वोटों की गिनती एक साथ 23 नवंबर को हर सीट पर होनी है।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट, राहुल गाँधी के इस्तीफा देने से खाली हुई है, के लिए
13 नवंबर को अन्य 47 विधानसभा उपचुनाव के साथ वोट डाले जाने हैं।
- भूपत सिंह बिष्ट