चार राज्यों में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार !
अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी उभरी अरबन नक्सल टैग से राष्ट्रीय पार्टी तक।
पांच राज्यों के चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – गृहमंत्री अमित शाह ने सीधे इन राज्यों में चुनाव प्रबंधन को संभाला और चार राज्यों में अकूत बहुमत से सरकार दोहराने में सफल हुए हैं।
बीजेपी की जीत का सरल मंत्र केंद्र सरकार – राज्य सरकार के मंत्रियों की बहुस्तरीय स्टार प्रचारकों की भूमिका, निरंतर प्रत्याशियों और विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण, मीडिया प्रबंधन, विपक्ष के वोट बांटने के लिए भरपूर प्रयास, कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और विपक्ष पर गुंडाराज शासन के आक्षेप, महिला, पूर्व सैनिक और युवा वोटरों को लुभाने की क्षमता, शिक्षा, स्वास्थ्य, मंहगाई व बेरोजगारी को धर्म व अध्यात्म के पीछे रखने में बीजेपी का चुनावी प्रबंधन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस पर एक बार फिर भारी साबित हुआ है।
बीजेपी के धन बल और चुनाव प्रबंधन के आगे विपक्ष बौना साबित हो रहा है और पिछले आठ वर्षों में बीजेपी ने अपने कार्यालय, कोष व कार्यकर्ताओं को विश्वस्तरीय बना लिया है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता निरंतर दूसरी बार हासिल करने में 37 साल बाद 403 में से 255 सीट जीतने का रिकार्ड बना चुकी है।
उत्तराखंड में 70 में से 47 सीट जीतकर दोबारा सत्ता में लौटी है।
मणिपुर में 60 में से 32 सीट हासिल कर के नार्थ ईस्ट में अपने दमपर सरकार बना रही है।
गोवा में तीसरी बार 40 में से 20 सीट जीतकर एंटी इनकमबैंसी को पीछे रखने में बीजेपी चुनाव प्रबंधन सफल रहा है।
पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने 117 में से 92 सीट जीत कर अपनी राष्ट्रीय धमक बनायी है। आम आदमी पार्टी पहली बार बड़े राज्य में बीजेपी, अकाली, कांग्रेस, बसपा दलों को परास्त कर सत्ता में आयी है।
दिल्ली के बाद पंजाब में आप का झाड़ू बंपर जीत हासिल करने में सफल हुआ है। अरविंद केजरीवाल इस से पहले गुजरात के निकाय चुनाव, महाराष्ट्र व गोवा में भी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
उत्तराखंड में आप ने 3 प्रतिशत वोट हासिल कर यूकूडी को पीछे छोड़ा है। चुनावी सफलता के पहले और बीच अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल व आतंकवादी जैसे जुमले सहने पड़े हैं।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली माडल के नाम पर शिक्षा, चिकित्सा, व्यापारियों को कर राहत, महिलाओं को फ्री बस सेवा, हजार रूपये मासिक भत्ता, मुफ्त बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा आदि की सुविधा जैसे मुद्दों पर वोटर को रिझाने का प्रयास करते हैं।
चुनाव को हाई टेक करने में आईआईटियन ब्यूरोक्रेट और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रभावी भूमिका है। दिल्ली के बाद आप की हाईटेक टीम पंजाब में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही है।
— भूपत सिंह बिष्ट