देवभूमि उत्तराखंड चार धाम यात्रा में अब तक 20 लाख तीर्थ यात्री पधारे !
बदरीनाथ - केदारनाथ में तमाम मौसम की मार के बावजूद 13 लाख 56 हजार और सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में 83 हजार की संगत ने हाजिरी लगाई ।

देवभूमि उत्तराखंड चार धाम यात्रा में अब तक 20 लाख तीर्थ यात्री पधारे !
बदरीनाथ – केदारनाथ में तमाम मौसम की मार के बावजूद 13 लाख 56 हजार और सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में 83 हजार की संगत ने हाजिरी लगाई ।
श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने से लेकर 13 जून शाम तक 689729 श्रद्धालु पहुंचे हैं।
आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम 11483 श्रद्धालु पहुंचे हैं और यह निर्धारित 15 हजार से कम है।
श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 13 जून तक 666901 श्रद्धालु पहुंचे हैं।
हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचे यात्रियों की संख्या 67616 इन में शामिल है।
आज शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे 13895 यात्रियों की आमद दर्ज हुई है।
श्री गंगोत्री धाम में 13 जून तक 362243 यात्री दर्शन हेतु पहुंचे हैं।
श्री यमुनोत्री धाम में 13 जून तक 273551यात्री पहुंचे हैं।

13 जून तक बदरीनाथ-केदारनाथ धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 13 लाख 56 हजार 630 को पार कर गई है।
13 जून तक गंगोत्री-यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 6 लाख 35 हजार 794 को पार कर गई है।
13 जून तक देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 19 लाख 92 हजार 424 का रिकार्ड बना चुकी है।
बदरीनाथ धाम में गोविंद घाट से आरंभ होने वाली 13 किमी की श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे सिख तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने 22 मई से 13 जून शाम तक 83 हजार 019 को पार कर गई हैं।
पदचिह्न टाइम्स।