केदारनाथ उपचुनाव बीजेपी ने फिर फहराया जीत का परचम !
बीजेपी की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5622 वोट से हराया।
केदारनाथ उपचुनाव बीजेपी ने फिर फहराया जीत का परचम !
बीजेपी की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5622 वोट से हराया।
उत्तराखंड सरकार के लिए चुनौती बने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज़
कर राहत की साँस ली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सहयोगियों के साथ इस बार हर गणित सही बैठाने में
कामयाब रहे हैं।
पिछले दो उपचुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी का स्वाद बिगड़
गया था।
बीजेपी महिला मोर्चे की अध्यक्ष और दो बार की पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल
ने उपचुनाव जीतकर प्रदेश में बीजेपी को फिर जश्न का अवसर दिया है।
ईवीएम में 13 चक्र की मतगणना के बाद 53515 वोट का हिसाब – किताब इस प्रकार
रहा – बीजेपी की आशा नौटियाल को 23130, कांग्रेस के मनोज रावत 18031 और निर्दलीय
त्रिभुवन सिंह को 9266 वोट मिले हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस को मशीन द्वारा गिने गए वोट में 5099 के अंतर से हरा दिया है।
पोस्टल वोट में बीजेपी को 928 में से 684 , कांग्रेस को 161 और त्रिभुवन को 45 वोट पड़े हैं।
नोटा को चुनने वाले 822 वोटर का प्रतिशत 1.54 रहा है। मशीन पर बीजेपी को 43.22 और कांग्रेस
को 33.69 प्रतिशत वोट मिले हैं। त्रिभुवन 17.32 फीसदी वोट पाने में कामयाब रहे।
पिछले चुनाव का इतिहास देखें तो आशा नौटियाल की ये तीसरी जीत है।
आशा नौटियाल को मिले वोट का हिसाब 2002 चुनाव में 25911 – जीत , 2007 चुनाव में 16971- जीत ,
2012 चुनाव में 17632 -हार , 2017 चुनाव में बागी होकर 11786 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही थी।
2022 चुनाव में आशा नौटियाल ने बीजेपी में वापसी के बाद चुनाव नहीं लड़ा और 2024 के उपचुनाव
में 23814 वोट हासिल कर जीत दर्ज़ की है।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 2017 चुनाव में 13906 वोट हासिल कर जीत , 2022 के चुनाव में
12557 वोट पाकर तीसरे स्थान पर और अब उपचुनाव में 18192 वोट हासिल हो पायें हैं।
पदचिह्न टाइम्स।