गुड वर्क : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा !
पुलिस ने 05 दिन में हत्यारे किए गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगंबर सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रैंस कर लक्सर देहात में पांच दिन पूर्व हुई नृशंस हत्या का खुलासा करने के लिए जांच टीम की प्रशंसा की है।
एसएसपी रावत ने जानकारी दी — हत्या के तीनों अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है और निशांदेही पर लूट का सामान व हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत एक बन्द पडी राईस मिल के शामली निवासी चौकीदार पालेराम की हत्या एवं लूट की घटना का लक्सर पुलिस ने अथक मेहनत के पश्चात खुलासा कर दिया है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या के पश्चात अभियुक्त मिल से सीसीटीवी कैमरा, बैटरियां, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, तूफान पंखे, छत का पंखा, मृतक का मोबाईल और मोटर साईकिल इत्यादि सामान भी ले गए थे।
जघन्य हत्याकाण्ड के जल्द से जल्द खुलासे के लिए लक्सर सीओ बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में कोतवाली लक्सर हरिद्वार व एसओजी रूडकी की अलग- अलग टीमों का गठन करके खुलासे के निर्देश दिये गये । गठित पुलिस टीम द्वारा गहन पड़ताल करते हुये आस पास की सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ साथ बडी संख्या मे स्थानीय लोगो से गहनता से पुछताछ की गयी।
आज मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा हत्या में संलिप्तता के संदेह के आधार पर मिथुन, मुकेश उर्फ मोटा व अंकुश से पूछताछ की गयी। सख्ती से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त मिथुन पूर्व में राईस मिल मे चौकीदारी का काम करता था किन्तु उसे हटाकर मिल मालिक ने दूसरे चौकिदार को नौकरी पर रख लिया था।
नए चौकीदार को अपनी बेरोजगारी का कारण मानते हुए उसने दोस्त सन्दीप उर्फ मोटा एवं अंकुश के साथ मिलकर हत्या व लूट की योजना बनाई औल तीनों अभियुक्तों ने मिलकर चौकीदार पाल्लेराम की नृशंस हत्या कर दी।
लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या के बाद घटनास्थल के पास खण्डरों एवं गन्ने के खेतों में छिपाए गए मोटरसाईकिल, बैटरियां, पंखे, गैस सिलेण्डर इत्यादि एवं हत्या में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया गया।
लक्सर पुलिस की त्वरित व सटीक कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा लक्सर पुलिस व टीम की सराहना की गई।
पदचिह्न टाइम्स।