उपवा का स्तन कैंसर जागरूकता शिविर !
महिला अधिकारी, कर्मचारी व परिजनों ने कराया शारीरिक परीक्षण - श्रीमती अलकनंदा अशोक
उपवा का स्तन कैंसर जागरूकता शिविर !
महिला अधिकारी, कर्मचारी व परिजनों ने कराया शारीरिक परीक्षण – श्रीमती अलकनंदा अशोक
उपवा (उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के निर्देशन में मंगलवार को एसडीआरएफ, वाहिनी मुख्यालय जौलीग्राण्ट में स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स की महिला अधिकारी – कर्मचारी व पुलिस कार्मिकों के परिवार की महिलाओं ने बढ़ी संख्या में भाग किया लिया।
स्वामी राम हिमालयन हास्पीटल और मेडिकल कालेज, जौलीग्रांट की सीनियर महिला डॉक्टर श्रीमती आँचल अग्रवाल ने शिविर का कुशल संचालन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं का शारीरिक परीक्षण किया गया और सभी को व्यक्तिगत रूप से स्तन कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एवं सलाह दी गयी।
डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस, उत्तराखंड अशोक कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा उपवा के निर्देशन में पुलिस परिवार कल्याण के लिए समय – समय पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
पदचिह्न टाइम्स।