मेरा गांव, मेरी सड़क योजना – ग्राम सभा काण्डई चौथान में लोकप्रियता दाव पर !
बरसात से पहली सड़क दुर्दशा - गाड़ियां हो रही क्षतिग्रस्त और नागरिक बेहाल कौन देगा समाधान।
मेरा गांव, मेरी सड़क योजना – ग्राम सभा काण्डई चौथान में लोकप्रियता दाव पर !
बरसात से पहली सड़क दुर्दशा – गाड़ियां हो रही क्षतिग्रस्त और नागरिक बेहाल कौन देगा समाधान।
उत्तराखंड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के चौथान क्षेत्र की सड़कें आजकल बदहाल हो चली हैं।
ग्राम सभा काण्डई, पौड़ी गढ़वाल के निवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से
लोकप्रिय जन योजना – मेरा गांव, मेरी सड़क योजना के तहद निर्मित सड़क की बदहाली
सुधारने के आदेश जारी करने की प्रार्थना की है।
चौथान क्षेत्र उत्तराखंड नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है।
थलीसैण तहसील से जुड़े काण्डई ग्राम सभा की जनसंख्या छह सौ से अधिक है।
ग्राम प्रधान ने प्रतिवेदन दिया है कि मेरा गांव, मेरी सड़क योजना के तहद
वर्ष 2014 में दो किमी सड़क बनायी गई थी।
अब रख – रखाव का बजट न होने से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।
मेरा गांव , मेरी सड़क योजना के तहद मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर
लिंक सीमेंट कंक्रीट बारह मासा पक्की संयोजन रोड बनाई जाती हैं।
ये सड़कें ग्रामीण विभाग के तहद हैं और लोगों ने अपनी ज़मीन
निशुल्क रोड के लिए दी हैं।
अब आये दिन गांववासियों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
बीमार व्यक्तियों को हास्पीटल पहुंचाने में बाधा आ रही है।
क्षेत्र विधायक डा धन सिंह रावत प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
वर्तमान सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी ग्राम सभा से भली भांति परिचित हैं।
पीएनबी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी प्रेम सिंह भण्डारी चाहते हैं – काण्डई गांव की सड़क का
रख -रखाव लोक निर्माण विभाग, बैजरों के सुपुर्द किया जाए।
गांव तक पक्की सड़क होने से गांव की आर्थिक प्रगति होगी। क्षेत्र से पलायन रूकेगा और क्षेत्र आबाद रहेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।