अगर जनता जागृत हो जाये तो हमारी आधी लड़ाई समाप्त – बॉबी पंवार !
हकीकत से परे है सरकारी रोजगार के आंकड़े महज अखबारऔर मीडियाबाज़ी।
अगर जनता जागृत हो जाये तो हमारी आधी लड़ाई समाप्त – बॉबी पंवार !
हकीकत से परे है सरकारी रोजगार के आंकड़े महज अखबारऔर मीडियाबाज़ी।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और युवा नेता बॉबी पंवार ने चुनौती दी है कि सरकार साबित
करें ढाई साल में 18 हज़ार पांच सौ नियुक्तियां आखिर किन को मिली हैं।
हम सरकारी प्रवक्ता के साथ बहस के लिए तैयार हैं । हकीकत से परे सरकारी रोजगार के आंकड़े
महज अखबारबाजी और मीडियाबाज़ी लगते हैं। सरकार नियुक्ति लिस्ट जारी करें।
सरकार अगर जायज प्रचार करे तो हम भी इसकी तारीफ करेंगे।
बॉबी पंवार उत्तराँचल प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच अपना पक्ष रख रहे थे।
एक सवाल के जवाब में बॉबी पंवार ने कहा – मैं सचिवालय में यूपीसीएल के एमडी का सेवा विस्तार
नियुक्ति पत्र लेने गया था क्योंकि हम इस मामले पर कोर्ट में जनहित याचिका लगाना
चाहते हैं ।
निरंतर ब्यूरोक्रेसी बेलगाम होने से सरकार की किरकिरी हो रही है। सरकारी अधिकारी
सामान्य काम करने के बजाय युवाओं के लिए बाधा खड़ी करते हैं और
टकराव की स्थिति बनती है।
दो एक दिन के बाद हम केदारनाथ विधासभा उपचुनाव में जनता को जागरूक करने
और युवाओं की समस्या उठाने जायेंगे। मतदाता को बुनियादी बातों और जुमलेबाज़ी से
अवगत करायेंगे।
फिलहाल जनता को जागरूक करना मूल मकसद है अगर जनता जागृत हो गई तो
हमारी आधी लड़ाई समाप्त हो जाएगी।
पदचिह्न टाइम्स।