आधी दुनिया/ महिला विमर्शउद्यमिताविविध

स्वरोजगार के लिए पर्यटन, बागवानी, खादी ग्रामोद्योग व कला उत्पादों से जुड़ें !

देहरादून में भी हुई " बिजनेस उत्तरायणीं " की शुरुआत - सभी विभाग विशेषज्ञ एक मंच पर युवाओं के लिए आगे आए।

स्वरोजगार के लिए पर्यटन, बागवानी, खादी ग्रामोद्योग व कला उत्पादों से जुड़ें !

देहरादून में भी हुई ” बिजनेस उत्तरायणीं ” की शुरुआत – सभी विभाग विशेषज्ञ एक मंच पर युवाओं के लिए आगे आए।

 

स्वरोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बिजनेस उत्तरायणी ने

एक सेमिनार आयोजित किया

सहस्त्रधारा रोड पर स्थित चाणक्य डिफेंस कॉलेज में हिमालयन रिसोर्सेज इनहैंसमेंट सोसायटी ने

बिजनेस उत्तरायणीं का सफल आयोजन किया ।
कार्यक्रम में लगभग सौ व्यवसायियों, उद्यमकर्ताओं और सामाजिक व्यक्तित्वों ने भाग लिया ।

आयोजन का आधार “प्रोफेशनल रिवर्स माइग्रेशन और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट इन उत्तराखंड रहा।

बिजनेस उतरायणी के मार्गदर्शक डी एस भंडारी ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

युवा उद्यमी सुनील उनियाल ने व्यापार मंडलों और उद्यमियों के एकजुट होकर उत्तराखंड में बेहतर व्यापार

और सहयोग को आवश्यक बताया।  हिम शक्ति के कुछ उत्पादों का लोकार्पण भी किया गया ।

 

आर्किटेक्ट विनय सिंह ने साहसिक पर्यटन के हवाई खेलों और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन विस्तार कर

युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की।

पौड़ी गढ़वाल के सुधीर सुंद्रियाल ने पहाड़ में बंजर खेतों में उद्यानीकरण के प्रयासों पर कार्य योजना से अवगत कराया ।
उत्तराखंड में बागवानी से एक समृद्धि और संरक्षित समाज निर्माण के लक्ष्य को भी सांझा किया ।

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ पूनम चंद  विभाग की कई योजनाओं और आर्थिक गतिविधियों पर

प्रेजेंटेशन दिखाई। साथ ही पर्यटन क्षेत्र के लिए नये प्रस्ताव, योजना या नव प्रयासों को खुला आमंत्रण दिया ।

मसूरी के समीर शुक्ला ने कला संस्कृति संवर्धन और स्थानीय कला उत्पादों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच पर

स्थान दिलाने के महत्व और कार्यप्रणाली पर अपने विचार रखे ।

खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे ने छोटे व्यवसायों को आर्थिक सहयोग करने तथा

विभिन्न विभागों की योजनाओं को जरूरतमंद उद्यमियों तक पहुंचाने की जानकारी दी ।

डॉ प्रदीप मेहता ने सतत विकास लक्ष्यों और समाज में उद्यमिता तथा स्वरोजगार से नई जागृति पर प्रकाश डाला ।

मार्गदर्शक डॉ कर्नल डिमरी और चंद्र बल्लभ टम्टा ने इस प्रकार के आयोजन निरंतर करवाने के सुझाव दिए।

कार्यक्रम में ओएनजीसी में जीएम डी एस भंडारी, कर्नल डिमरी , व्यवसायी चंद्र बल्लभ टम्टा ,

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील उनियाल , पर्यटन विभाग में अतिरिक्त निदेशक डॉ पूनम पांडे,

गुरूरामराय यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संजय पोखरियाल विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम में देहरादून मीट पत्रिका का भी लोकार्पण किया गया ।

आयोजन समिति में नीरज बवाड़ी, भुवन हराड़ी, शेखर मैथानी, गिरीश बवाड़ी, हरीश जोशी, विनोद मधवाल, अनु पंत, संजय बिष्ट तथा जीवन चंद्र ज ने विशेष भूमिका निभाई ।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!