
उपचुनाव परिणाम वोटर का मिज़ाज मंडी लोकसभा उपचुनाव बीजेपी 3538 मतों से आगे !
सत्ता और साख – ज़िन्ना, मुस्लमान और पाकिस्तान कब तक साथ देंगे।
हिमाचल प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और मंडी संसदीय सीट एक चौथाई प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती है। राजा वीरभद्र सिंह की विरासत के आगे बीजेपी के नए चेहरे कितने सफल हो रहे हैं यह भी इस सेमिफाइनल में स्पष्ट होना है।
मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस 6006 मतों से आगे !
137465 मतों की गिनती में , कांग्रेस 231380, ब्रिगे. खुशाल चंद ठाकुर 223840 अब बीजेपी 6006 मतों से पीछे हो गई हैं।
468638 मतों की गणना में , 47.76 % बीजेपी, 49.37 प्रतिशत कांग्रेस और 1.85% मत नोटा के पक्ष में गए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।