
कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देने को तैयार !
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कनाडा को अपना 51 वाँ राज्य बनने की पेशकश की।
9 साल की सत्ता के बाद कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी घटती लोकप्रियता
पर इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं।
कनाडा में इस साल नए चुनाव होने हैं और पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो की
लिबरल पार्टी अब सत्ता से बाहर हो जायेगी।
कनाडा में राजनैतिक और आर्थिक हालात लिबरल पार्टी के हाथों से निकलते जा रहे हैं।
लेफ्ट और कंजर्वेटिव पार्टी निरंतर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की नाकामी और बदतर
आर्थिक परिस्थितियों के खिलाफ लामबंद हैं।
जस्टिन ट्रूडो अभी लिबरल पार्टी के मुख्या भी हैं और नया प्रधानमंत्री और अध्यक्ष के चुनाव में
कुछ समय लग सकता है। फिलहाल जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद का अधिवेशन
27 जनवरी 2025 से अब 24 मार्च तक के लिए टाल दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यंग्य किया है कि कनाडा विषम परिस्थितियों से बचने के लिए
अमेरिका का 51 वाँ राज्य बन सकता है। इस के बदले में रूस और चीन के आर्थिक दबाव से
उसे मुक्ति मिल जायेगी।
अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ड्रग्स की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगायी गई तो कनाडा को
अतरिक्त 25 प्रतिशत अधिभार चुकाना पड़ सकता है।
फिलहाल लिबरल पार्टी ने नेतृत्व परिवर्तन की ठान ली है ताकि संभावित हार को टाला जा सके
और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विकल्प तलाशना शुरू हो गया है।
पदचिह्न टाइम्स।