अमेरिका – कनाडा सीमा पर 4 भारतीय कड़ाके की ठंड से मारे गए !
मृतकों में महिला – पुरूष, किशोर और बेबी परिवार खुले मैदान में माइनस 35 डिग्री में ठंड से जम गए।
अमेरिका – कनाडा सीमा पर मनिटोबा में रायल कैनिडियन मांउटेड पोलिस ने चार लोगों के जमे हुए शव खुले मैदान में बरामद किए हैं।
माना जा रहा है – चार लोगों के परिवार में महिला, पुरूष, किशोर और छोटा मासूम बेबी कनाडा से अमेरिका प्रवेश करते हुए खराब मौसम और बर्फीली ठंड की चपेट में अपनी जान गंवा बैठा है।
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका और कनाडा के राजदूतों से इस मार्मिक हादसे की रिपोर्ट मंगायी है।
बताया जा रहा है कि अमेरिकन जस्टिस विभाग ने फलोरिडा के एक अमेरिकन नागरिक को गैरकानूनी ढंग से लोगों को अपनी गाड़ी से अमेरिका प्रवेश कराने के लिए हिरासत में लिया है।
उस की वैन में दो भारतीय बिना वैध दस्तावेज के पाये गए हैं और विस्तृत जांच में अमेरिकन अधिकारियों ने कनाडा कस्टम और बार्डर पुलिस को आगाह किया था।
माना जा रहा है कि चारों मृत उसी गाड़ी में लिफ्ट लेने के लिए खराब मौसम और ठंड की चपेट में आए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।