18 वीं लोकसभा का सिंहनाद उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोट !
543 लोकसभा सीटों पर 43 दिन के सात चरण में वोटिंग और 4 जून को परिणाम।
18 वीं लोकसभा का सिंहनाद उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोट !
543 लोकसभा सीटों पर 43 दिन के सात चरण में वोटिंग और 4 जून को परिणाम।
आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 18 वीं लोकसभा के चुनाव का
विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया।
उत्तराखंड की 5 सीटों पर नामांकन 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा।
वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल को होनी है।
बीजेपी ने गढ़वाल और हरिद्वार सीट से अपने दिग्गज नेता तीरथ सिंह रावत और
रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे
अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल – उधम सिंह नगर लोकसभा में
पुराने सांसद फिर मैदान में हैं।
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह
और अल्मोड़ा से प्रदीप टमटा को लोकसभा टिकट दिया है।
विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बढ़त
रही है। इन दोनों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मंथन जारी है।
खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा इस बार हरिद्वार लोकसभा में
भाग्य आजमाना चाहते हैं। बीजेपी प्रत्याशी से उमेश शर्मा की खुली अदावत है और
हरिद्वार लोकसभा सीट नाक का सवाल बनने जा रही है।
विधायक उमेश शर्मा अगर राष्ट्रीय पार्टी का टिकट पा जाते हैं तो सीधे
बीजेपी के मुकाबले में रहेंगे।
नैनीताल – उधमपुर सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक यशपाल आर्य
बीजेपी के खिलाफ अच्छा मुकाबला लड़ सकते हैं।
मणिपुर राज्य की एक मात्र सीट पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।
मणिपुर में स्थानीय कुकीज और मैती समुदाय का संघर्ष इसकी वजह बना है।
हिमाचल की चार सीटों पर चुनाव अंतिम चरण शनिवार 1 जून को संपन्न होना है।
लोकसभा की 543 सीटों और 4 विधानसभा आंध्रप्रदेश, अरूणाचल, उड़ीसा व सिक्किम
राज्य सरकारों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।
जम्मू – कश्मीर की पांच सीटों के लिए पांच चरणों में सुरक्षा कारणों से वोट डाले जाने हैं लेकिन
विधानसभा का चुनाव फिलहाल स्थगित रखा गया है।
वोटों की गिनती मतदान के सात चरण पूरे होने के बाद मंगलवार 4 जून को होना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और
सुखबीर सिंह संधू प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।
पदचिह्न टाइम्स।