
उत्तराखंड में फिर कोविड की धमक आज मामले सौ के पार पहुंचे !
देहरादून , नैनीताल और हरिद्वार में कोविड मरीज दहाई के पार और 372 एक्टिव मामले।
आज उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड – 19 द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट में सौ के पार 102 नए मरीज दर्ज़ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामले अब 372 हैं।
आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 बताई गई है। पहली बार सैंपल पॉजिटिव दर 5 -48 प्रतिशत को पार कर गई है। हालत चिंता जनक रहेंगे यदि पॉजिटिव रेट में कमी नहीं होती है।
आज देहरादून में 51 , नैनीताल में 15 और हरिद्वार में 14 मामले दर्ज हुए हैं। उत्तरकाशी में 07 , उधमसिंघ नगर और टिहरी में 5 – 5 नए मामले दर्ज़ हुआ हैं।
पौड़ी व चमोली में 2 – 2 और पिथौरागढ़ में एक नया मामला दर्ज़ किया गया।
अब बढ़ती पॉजिटिव दर के चलते आम आदमी को कोरोना अनुरूप सावधानी लेनी जरुरी हैं। कोरोना के पिछले दौर समाज में उथल – पुथल मचा चुके हैं।
पदचिह्न टाइम्स।