समाज/लोक/संस्कृति
देवभूमि उत्तराखंड का समाज अपनी विशिष्टता के लिए जाना जाता है। अंग्रेज गजेटियर लेखक एटकिंसन ने हिमालयन गजेटियर में उल्लेख किया है कि उत्तराखंड के हर पत्थर और पानी के स्रोत के पीछे एक धार्मिक कथा निहित है। जाहिर है यहां का हर कण विशेषता से परिपूर्ण है। उत्तराखंडी समाज, लोक, संस्कृति सब कुछ विशिष्टता से पूर्ण है। हमारी कोशिश रहेगी कि जीवन के विविध पहलुओं को प्रमाणिकता के साथ आपके सामने रखें।