
सीबीआई ने रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी फंड के गबन में पांच पकड़े !
आरएलडीए पूर्व प्रबंधक ने बैंक अधिकारी से मिलकर 35 करोड़ की जमा से 31.5 करोड़ उड़ा लिए।
हिंदू में प्रकाशित खबर के मुताबिक सीबीआई ने पांच अभियुक्तों को
31.5 करोड़ गबन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
आरएलडीए – रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी ने 35 करोड़ बैंक आफ बड़ौदा में
एक साल के लिए एफडी में निवेश किए।
अवधि पूरी होने पर जमा को तीन माह बढ़ाने का आवेदन किया।
आरएलडीए प्रबंधक विवेक कुमार, बैंक मैनेजर जसवंत राय, गोपाल ठाकुर,
हितेश करेलिया और निलेश भट्ट ने साजिश के तहद मात्र 3.5 करोड़ मात्र
का दुबारा निवेश कराया।
शेष 31.5 करोड़ की राशि फर्जी कंपनियों के खाते में जमा करा दी।
ये जाली कंपनियां मुंबई से प्रचालन कर रही थी। इन के खाते में आरएलडीए का
धन आते ही मुलजिमों ने इसे खुर्दबुर्द कर दिया।
आरएलडीए धन के गबन की जांच में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, गोवा और
हिमाचल आदि क्षेत्रों में 12 स्थानों में छापामारी कर मामले का खुलासा कर दिया है।
पदचिह्न टाइम्स।