एनएससी के अदृश्य योगी की ओर सीबीआई आनंद सुब्रमनयम गिरफ्तार !
नैशनल स्टाक एक्सचैंज के एक घपले में सीबीआई ने ओपीजी सिक्योरटीज स्टाक ब्रोकर पर 2018 में एफआईआर दर्ज की ।
भारत के सबसे बड़े स्टाक एक्सचैंज एनएससी को अदृश्य हिमालय योगी के आदेश पर चलाने वाली एमडी चित्रा रामाकृष्णन के सहयोगी को चैन्नई में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
अदृश्य योगी के निर्देश पर चैन्नई के आनंद सुब्रमनयम को पंद्रह लाख से जनवरी 2013 में 1.68 करोड़ का पैकेज दिया गया और फिर 2016 में सैलरी पैकेज बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया।
चित्रा रामाकृष्णन ने आनंद सुब्रमनयम की पत्नी को भी भारी पैकेज पर एनएसई के चैन्नई आफिस में नियुक्ति दी थी।
सीबीआई ने एनएसई मुख्यालय में हुए घपले और घोटाले के लिए आनंद सुब्रमनयम को तीन दिन की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है।
अब अदृश्य योगी का भंडाफोड़ होने की संभावना बढ़ रही हैं क्योंकि आनंद सुब्रमनयम को एमडी चित्रा रामाकृष्णन ने अपने अदृश्य गुरू के आदेश पर रखा था।
आनंद सुब्रमनयम ग्रुप आपरेटिंग आफिसर पर आरोप हैं कि ओपीजी सिक्योरिटीज स्टाक ब्रोकर को एनएसई का अवैध एक्सेस दिया गया ताकि अन्य ब्रोकर्स की तुलना में लाभ पहुंचाया जा सके।
आनंद सुब्रमनयम पर यह आरोप भी हैं कि एनएसई के गुप्त दस्तावेज अनाम योगी तक पहुंचाने में भी भूमिका निभा रहे थे।
इस अवधि में नैशनल स्टाक एक्सचैंज के आनंद सुब्रमनयम बार – बार विदेश यात्राओं पर गए।
श्रीमती चित्रा रामाकृष्णन और आनंद सुब्रमनयम के मुंबई और चैन्नई आवासों पर टैक्सचोरी के संदेह में आयकर विभाग पहले ही छापामारी कर चुका है।
पदचिह्न टाइम्स।