17 बैंकों के समूह को 4957 करोड़ का चूना लगा अब सीबीआई केस दर्ज !
प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने फर्जी दस्तावेज जमाकर बैंकों से ऋण लेकर इधर - उधर खपाया और चुकाने से पल्ला झाड़ा।

17 बैंकों के समूह को 4957 करोड़ का चूना लगा अब सीबीआई केस दर्ज !
प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने फर्जी दस्तावेज जमाकर बैंकों से ऋण लेकर इधर – उधर खपाया और चुकाने से पल्ला झाड़ा।
सेंट्रल ब्यूरो आप इंवेस्टीगेशन ने चार हजार 957 करोड़ का बैंक घपला दर्ज किया है।
प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने 17 बैंकों के समूह के साथ धोखाधड़ी कर के ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
सीबीआई ने कंपनी डायरेक्टर अजीत भगवान कुलकर्णी, रवि कुलकर्णी, सुनंदा दत्ता कुलकर्णी और
शरद प्रभाकर देशपांडे को मुख्य अभियुक्त बनाया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग के लिए पंजीकृत प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने 17 बैंकों के समुह से हजारों करोड़ का ऋण हासिल किया।
बैंक ऋण की राशि का गबन कर के अपने परिवार और मित्रों के खाते में फर्जी कागजात बनाकर
ट्रांसफर कर लिये।
फ्राड कंपनी ने अपना धंधा कांपलेक्स निर्माण, डिजायन प्रोजेक्टस, वाटर डिस्ट्रीब्यूसन, वाटर ट्रीटमेंट,
सड़क निर्माण और हाउसिंग सोसायटी निर्माण का बताकर बैंकों में फर्जी दस्तावेज जमाकर 4957.31 करोड़ बैंकों से ठग लिए हैं।
31 दिसंबर 2017 को बैंकों ने इस खाते को बट्टे खाते में डाल दिया।
अब जाकर सीबीआई ने इन धंधेबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज कर छापेमारी शुरू की है।
पदचिह्न टाइम्स।