उत्तराखंड ने खोया अपना बहुमूल्य रत्न — जनरल बिपिन रावत नहीं रहे !
हैली क्रेश में श्रीमती मधुलिका सहित 13 की मौत - वायुसेना ने जारी की सूचना।
उत्तराखंड ने खोया अपना बहुमूल्य रत्न — जनरल बिपिन रावत नहीं रहे !
हैली क्रेश में श्रीमती मधुलिका सहित 13 की मौत – वायुसेना ने जारी की सूचना।
उत्तराखंड ने अपना बहादुर बेटा चीफ आफ डिफैंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को हैलिकोप्टर हादसे में खो दिया है।
भारत के पहले चीफ आफ डिफैंस स्टाफ आज वैलिंगटन, तमिलनाडु में अपने राजकीय दौरे पर थे। उन के साथ पर्सनल आर्मी स्टाफ, धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित कुल चौदह सदस्य आधुनिक मिग- 17 हैलीकोप्टर में थे।
जनरल रावत दिल्ली से विशेष विमान से कुनूर और वहां से हैलीकोप्टर द्वारा एक कार्यक्रम में शरीक होने वैलिंगटन, तमिलनाडु के दौरे पर थे।
13 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय स्तर पर और बाद में वायुसेना के आफिसियल ट्वीटर हैंडिल द्वारा प्रसारित हुई है।
जनरल रावत की मृत्यु सूचना शाम 6.03 बजे अधिकारिक रूप से जारी हुई है। वायुसेना के एक बड़े घायल अधिकारी का उपचार वैलिंगटन हास्पीटल में जारी है।
जनरल रावत पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं और देहरादून से भी जुड़े हैं।
इस हादसे से पूरे देश में शौक की लहर छा गई है। विशेषकर उत्तराखंड में इस दु:खद घटना पर सहसा कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है।
जनरल विपिन रावत ने देश और उत्तराखंड का नाम स्वर्णिम इतिहास में लिखा है और इस अपूर्णीय क्षति पर सब गमगीन हैं।
पदचिह्न टाइम्स।