चंपावत उपचुनाव : पिछली बार महिलाओं ने दस प्रतिशत अधिक वोट डाला !
64 फीसदी शांतिपूर्वक मतदान - मुख्यमंत्री धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से
चंपावत उपचुनाव : पिछली बार महिलाओं ने दस प्रतिशत अधिक वोट डाला !
उपचुनाव में 64 फीसदी मतदान – मुख्यमंत्री धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से
विगत फरवरी 2022 के चंपावत विधानसभा चुनाव में आंकड़ें कहते हैं – कुल 96016 मतदाताओं में से लगभग 67 प्रतिशत ने मतदान में हिस्सा लिया।
ईवीएम पर 63,370 मत पड़े – इन में महिलाओं की संख्या 32 602 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 30 768 रही।
पोस्टल वोट 1385 डाले गए। महिलाओं ने पुरूषों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक मतदान किया था।
फाइनल रिजल्ट में बीजेपी के कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 5304 मतों से हराकर निर्वाचित घोषित हुए।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच 8 प्रतिशत का अंतर रहा है।
इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुकाबले में कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को उपचुनाव में उतारा है।
चंपावत के जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने शाम पांच बजे तक अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया है।
साथ ही जानकारी सांझा की है – चंपावत विधानसभा के मतदाता अगर दूसरे स्थानों पर हैं तो उन के विशेष अवकाश दिया गया है।
पदचिह्न टाइम्स।