चांसलर, टाटा इंस्टीटयूट आफ सोशल सांइस – प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह सम्मानित !
उच्च शिक्षा उन्नयन और प्रबंधन में चार दशक से सक्रिय योगदान हेतु लीडरशिप लाइफ टाइम - डा प्रीतम सिंह एवार्ड।
चांसलर, टाटा इंस्टीटयूट आफ सोशल सांइस – प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह सम्मानित !
उच्च शिक्षा उन्नयन और प्रबंधन में चार दशक से सक्रिय योगदान हेतु लीडरशिप लाइफ टाइम – डा प्रीतम सिंह एवार्ड।
डा प्रीतम सिंह फांउडेशन, नई दिल्ली ने उच्च शिक्षा में प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह के कुशल प्रबंधन
और योगदान की भूरि – भूरि प्रशंसा की है।
चौथी प्रीतम सिंह मेमोरियल कांफ्रेंस का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक स्कूल आफ लीडरशिप एवं प्रबंधन,
मानव रचना इंटरनेशनल शोध एवं शिक्षा संस्थान फरीदाबाद हरियाणा में किया गया।
विख्यात प्रबंधन गुरू – डा प्रीतम सिंह की स्मृति में इस बार यह सम्मान देश के नामी प्रबंधन विशेषज्ञों ने
शैक्षणिक लीडरशिप लाइफ टाइम एवार्ड डा डीपी सिंह को भेंट किया है।
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चैयरमेन और शिक्षा विद डा डीपी सिंह गढ़वाल विश्वविद्यालय,
श्रीनगर गढ़वाल में प्रोफेसर गणेश शंकर पालिवाल के छात्र रहे और वनस्पतिशास्त्र में
डाक्टरेट डिग्रीधारी हैं।
गंगा किनारे उत्तराखंड में पुष्पित और पल्लवित डा सिंह ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और
नामी विश्वविद्यालयों में उपकुलपति पद को सुशोभित किया।
डा सिंह, नैक – नैशनल एसैसमेंट एंड एक्रिडिशन काँउसिल के निदेशक,
सेंट्रल एडवायजरी बोर्ड के सदस्य, अंतर – राष्ट्रीय संस्थानों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020
अनुपालन समिति में अपनी सेवायें दे चुके हैं।
छात्र जीवन में धीरेंद्र मधुर नाम से ख्याति प्राप्त सौम्य व्यक्तित्व के धनी
पूर्व यूजीसी चैयरमेन 2018- 21, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार
और टाटा इंस्टीटयूट आफ सोशल सांइस के चांसलर पद पर सेवारत भी हैं।
— भूपत सिंह बिष्ट