उत्तराखंड चारधाम यात्रा फिर हुई गुलजार – यात्रियों को दर्शन लाभ !
भारी बर्फबारी और बारिस से यात्रा में आ गया था ठहराव, अब हर जगह चहल - पहल।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा फिर हुई गुलजार – यात्रियों को दर्शन लाभ !
भारी बर्फबारी और बारिस से यात्रा में आ गया था ठहराव, अब हर जगह चहल – पहल।
आज 25 मई को मौसम सामान्य होते ही प्रात: से चारधाम यात्रा ने फिर से जोर पकड़ लिया है।
श्री केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से रोके गए तीर्थयात्रियों ने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान किया।
केदारनाथ हेतु आज प्रात: से एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई हैं और सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही हुई।
कल 24 मई को अचानक मौसम खराब होने और बर्फबारी से अस्थायी तौर पर यात्रा रोक दी गयी थी।
हेली सेवा को रोककर अन्य कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षा उपायों के तहद रूकने को कहा था।
बदरीनाथ यात्रा के 17 वें दिन दर्शनार्थियों – तीर्थयात्रियों की संख्या 8 मई से 24 मई शाम तक 318,396 रिकार्ड की गई है।
श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई सांय तक 320,833 लोग दर्शनलाभ पा चुके हैं।
उत्तरकाशी जनपद के श्री गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482 यात्री पहुंचे हैं।
उत्तरकाशी जनपद के दूसरे श्री यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139,899 यात्रियों ने दर्शन लाभ किए हैं।
24 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 639,229 हो चुकी है।
24 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 330,381 है।
24 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 969,610 (नौ लाख उनहत्तर हजार हजार छ: सौ दस) चारधाम दर्शनलाभ पा चुके हैं।
सिक्ख समाज के धर्म स्थल श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक 8350 दर्ज की गई है!
आज प्रात: से चारधाम यात्रा पुन: उत्साह और उल्लास के माहौल में चल पड़ी है।
कल खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए केदारनाथ एवं यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बाद कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रूकने की सलाह दी गयी।
पदचिह्न टाइम्स।