28 निर्धन बच्चों को सर्दियों में अभ्युदय कल्याण समिति ने दिलायी राहत !
अंजनीसैण जाखणीधार के सौंण धार गांव में महिला कल्याण समिति ने ट्रैक सूट , मौजे और टोपी दी।
28 निर्धन बच्चों को सर्दियों में अभ्युदय कल्याण समिति ने दिलायी राहत !
अंजनीसैण जाखणीधार के सौंण धार गांव में महिला कल्याण समिति ने ट्रैक सूट , मौजे और टोपी दी।
टिहरी जनपद के सौंण धार गांव में निर्धन बच्चों के लिए अभ्युदय कल्याण समिति ने
राहत पहुंचाई है।
सौंण धार गांव में रिटायर्ड प्रिंसिपल हुकम सिंह उनियाल निर्धन छात्रों के लिए सीमित
संसाधनों से छात्रावास चलाते हैं।
इस छात्रावास में फिलहाल 28 बच्चे शिक्षा पा रहें हैं। इन बच्चों को दक्ष बनाने में अनेक
लोग समाजसेवी हुकम सिंह उनियाल का हाथ बटाते हैं।
इस बार देहरादून की अभ्युदय महिला कल्याण समिति ने बच्चों को ट्रैक सूट , मौजे और टोपी
उपलब्ध करायी हैं।
महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम रावत ने बताया कि जरूरतमंद
बच्चों के लिए सर्दियों के वस्त्र के साथ उन्हें फल व जलपान भी उपलब्ध कराया
गया है।
28 बालक – बालिकायें जीवन की चुनौती बहुत अच्छे संस्कारों के साथ हासिल कर
रहें हैं। समिति की और से विजय पाल रावत , भगवंत रावत , भारत भूषण और महिंद्र रावत
इस अवसर पर शामिल हुए।
पदचिह्न टाइम्स।