चीन नहीं दे रहा भारतीय छात्रों को वीसा !
ड्रेगन ने लटकाया लगभग 23 हजार छात्रों का भविष्य अधर में।
चीन नहीं दे रहा भारतीय छात्रों को वीसा !
ड्रेगन ने लटकाया लगभग 23 हजार छात्रों का भविष्य अधर में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका दौरा पूराकर राष्ट्रपति जो बायडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष सत्र को संबोधित कर स्वदेश लौट आए हैं लेकिन पड़ोसी चीन भारतीय छात्रों को वीसा देने में चुप्पी साधे हुए है।
अनुमान है कि 22 हजार से अधिक छात्र चीन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और वुहान में कोरोना फूटने के बाद पिछले साल भारत लौट आए थे।
चीन दूतावास द्वारा वीसा जारी ना करने से भारतीय व्यापारियों को भी साल भर से परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि कई भारतीय परिवार आधे इधर और आधे उधर फंसे हैं।
सरकार चाहती है कि भारतीय छात्र, व्यापारियों और परिवार सदस्यों को अंतर -राष्ट्रीय प्रोटोकाल अनुरूप वीसा जारी किया जाए – इस में वैक्सीनेशन, 21दिन का क्वारनटीन और स्वास्थ्य मापदंडों की औपचारिकता पूरा करना शामिल है।
मजेदार बात है कि भारत आये चीनी नागरिकों को भी वापस नहीं लिया जा रहा है और चीन सरकार जिद में व्यापार, सांस्कृतिक व सामाजिक संबंधों को बिगाड़ने में तुली हुई है।
हजारों छात्रों ने चीन सरकार से जल्दी निर्णय लेने की गुहार लगाई है।
पदचिह्न टाइम्स।