चुनाव चर्चा : अरविंद केजरीवाल की रेल चली अयोध्या राममंदिर !
आम आदमी पार्टी का वादा गोवा, उत्तराखंड और पंजाब के मतदाताओं से और निकल पड़े दिल्ली के बुजुर्ग।
चुनाव चर्चा : अरविंद केजरीवाल की रेल चली अयोध्या राममंदिर !
आम आदमी पार्टी का वादा गोवा, उत्तराखंड और पंजाब के मतदाताओं से और निकल पड़े दिल्ली के बुजुर्ग।
आम आदमी पार्टी अपने चुनावी वादो के लिए संजीदा है और आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बुजर्गों को ट्रेन से अयोध्या रवाना करने वाले हैं।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार अगर बनी तो सेनि कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री रहेंगे।
उत्तराखंड को देश की अध्यात्मिक राजधानी बनाया जायेगा। तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त, बेरोजगारों को पांच हजार मासिक बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करने को मिलनी वाली है।
गोवा के वोटरों को अयोध्या धाम राम मंदिर के दर्शन कराने का वादा है। पंजाब की महिलाओं को एक हजार मासिक भत्ता और सरकार का दिल्ली माडल मिलने वाला है।
आज सात बजे दिल्ली से अयोध्या ट्रेन रवानगी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने लाव लश्कर के साथ मौजूद रहने वाले है।
बाकि कोरोना की तीसरी लहर से नागरिकों को खुद ही बचना है।
पदचिह्न टाइम्स।