भारी बारिश अलर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम !
पेयजल निगम के कार्यालय भवन व सिविल इंजीनियरिंग प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास।
भारी बारिश अलर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम !
पेयजल निगम के कार्यालय भवन व सिविल इंजीनियरिंग प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास।
भारी बारिश के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण हो।
मानसून सीजन में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा – आपदा के वक्त किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ न हो ना ही कोई बहाना बाजी चलेगी।
ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी के संबंध में निर्णय लें। किसी तरह की असावधानी और लापरवाही न बरती जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा ग्रस्त इलाकों में खाद्यान्न, दवाइयों, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व्यवस्था चौकस रखने का आदेश दिया।
संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिए मोबाइल ऑपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने ऐसा सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए जिससे राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना गांव-गांव तक अविलंब पहुंच जाए।
सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
आपदा प्रभावितों के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण हो तथा युवा अधिकारियों का हर संभव उपयोग किया जाए।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कमलानगर में पेयजल निगम के कार्यालय भवन व सिविल इंजीनियरिंग प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव पेयजल नितेश झा समेत पेयजल निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पदचिह्न टाइम्स।