सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड !
अधिकारी – कर्मचारी कार्यालय समय पर आयें सो बायोमिट्रिक उपस्थिति लागू।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी के सौ दिन पूरे होने पर सूचना विभाग की स्मारिका का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि की जनता का आभार जताया – बीजेपी को दुबारा सत्ता सौंपकर 2025 तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य का सपना साकार होगा।
भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिऐ 1064 सेवा शुरू की गई है। सरकार योजनाओं का सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के ध्येय पर सक्रिय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सवा लाख करोड़ की परियोजनायें दी हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान के साथ पहाड़ पर रेल का सपना साकार होने वाला है।
गरीब परिवारों को साल में तीन गैस सिलैंडर मुफ्त, वृद्धावस्था – विधवा – दिव्यांगजन को 1500 – प्रतिमाह पैंशन, पर्यावरण मित्र 500 प्रतिदिन, शिक्षा मित्र 20000- मासिक, अतिथि शिक्षक 25000- मासिक वेतन पायेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी पैंशन 25,000- उत्तराखंड आंदोलनकारी पैंशन 4500- और 6000- मासिक की गई है।
कोरोना वारियर्स प्रोत्साहन राशि व प्रत्येक जिले में आक्सीजन प्लांट लगाये गए हैं।
24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री धामी का दावा है कि कार्यकाल के पहले सौ दिन विकास, समर्पण और प्रयास के रहे हैं।
सूचना विभाग ने उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं और विकल्प रहित संकल्प को एक स्मारिका में जारी किया है।
— भूपत सिंह बिष्ट