आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध
मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराँचल प्रेस क्लब दीपावली महोत्सव 2024 का शुभारम्भ !
पत्रकारों के साथ विधायक खजान दास, विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग बंशीधर तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराँचल प्रेस क्लब दीपावली महोत्सव 2024 का शुभारम्भ !
पत्रकारों के साथ विधायक खजान दास, विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग
बंशीधर तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव – 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधायक खजान दास एवं विधायक मुन्ना सिंह चौहान, महानिदेशक, सूचना एवं
लोक संपर्क विभाग, बंशीधर तिवारी और प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा – दीपावली का पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां, समृद्धि और प्रेम लेकर आए।
हम सब मिलकर खुशियों के पर्व मनाएं और दीप जलाकर अंधकार को दूर करें।
सरकार पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रही है। अध्यक्ष अजय राणा के अनुरोध पर दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के
परिजनों को कल्याण कोष से 5 लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। आम जनता को सरकार की
विभिन्न लाभकारी योजनाओं से परिचित कराने का महत्वपूर्ण दायित्य मीडिया पर होता है।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया सरकार और उसके पूरे तंत्र को जनता की प्रतिक्रिया से अवगत
कराता है। मीडिया को स्वयं, अपनी छवि में सुधार लाना होगा और विश्वसनीयता को बनाए रखना होगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी साथियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की सफलता आपके सहयोग और समर्पण के बिना संभव नहीं हो पाती।
हम मिलकर इस महोत्सव का आनंद ले और एक-दूसरे के साथ अपने सुख-दुख साझा करें ।
लोक कलाकार मंजू नौटियाल की प्रस्तुतियों ने पत्रकारों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
लोकप्रिय गीत सूरतू मामा के अलावा अनेक मधुर गीत मंजू नौटियाल की टीम ने साँझा किए।
गायक सौरभ मैठाणी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक दल ने
जौनसारी रीति – रिवाज से सजी अपनी प्रस्तुतियां दी।
बच्चों और परिजनों ने गीत -संगीत के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी उठाया। इसके अलावा लक्की ड्रॉ कूपन में मेगा, लक्की ड्रा समेत प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के कुल 26 पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय राणा ने और कुशल संचालन सीमा शर्मा ने किया।
पदचिह्न टाइम्स।