खबरसारपर्यटन/ तीर्थाटनराजनीति

अब खुला बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं का पिटारा !

विधानसभा चुनाव करीब आते ही मुख्यमंत्री धामी ने सीमांत चमोली जनपद के पोखरी विकास क्षेत्र में योजनाओं का अंबार।

अब खुला बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं का पिटारा !
विधानसभा चुनाव करीब आते ही मुख्यमंत्री धामी ने सीमांत चमोली जनपद के पोखरी विकास क्षेत्र में योजनाओं का अंबार।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेले का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व पोखरी पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने बेनीताल में 7 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय स्टार गेजिंग व एस्ट्रो फोटाग्राफी इवेंट का उद्घाटन भी किया।

इस दौरान उन्होंने ₹97.30 लाख लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकापर्ण करने के साथ ही पोखरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल ने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्व खजाना दे दिया। उनकी कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है।

उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तपोवन ढाक (जोशीमठ) का नाम बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व० मोहन प्रसाद थपलियाल के नाम पर रखने और अमर शहीद सैनिक योगेम्बर सिंह भंडारी की स्मृति में नैलसांकरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की।

विकासखण्ड जोशीमठ में गैस गोदाम से रेगढ़ तक मोटर मार्ग का प्रथम चरण का निर्माण कराने और विकासखण्ड दशोली के पलेठी-सरतोली मोटर मार्ग के कि०मी० 7 एवं 8 में सतह सुधारीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्य कराने की घोषणा की।

विकासखण्ड दशोली के बणद्वारा से काण्डई मोटर मार्ग का (द्वितीय चरण स्टेज) का नव निर्माण करने और जुंआ-दिगोली मोटर मार्ग से मेहर गांव में मोटर मार्ग का निर्माण कराने की घोषणा की।

विकासखण्ड पोखरी के उडामांडा-सिमखोली-चोपडा मोटर मार्ग के सिमखोली बैण्ड से होते हुए प्रा०वि० विरसण सेरा मोटर मार्ग का (प्रथम चरण) का नव निर्माण कराने और उडामांडा-रौता-चोपडा मोटर मार्ग के नलडुंगा से विरसण मोटर मार्ग का निर्माण कराने की घोषणा की।

विकासखण्ड पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग से डुंबरा गांव के लिए मोटर मार्ग का (प्रथम चरण) नव निर्माण कराने और राजकीय प्रा.वि. सरतोली का उच्चीकरण करने और निजमुला के दुर्मी घाटी में सचल पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने की घोषणा की है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!