आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध
विधायक श्रीमती सविता कपूर द्वारा मान्या ब्लड बैंक का शुभारंभ !
योगेश अग्रवाल ने 131 वीं बार मान्या ब्लड बैंक प्रेमनगर के लिए रक्तदान दिया।
विधायक श्रीमती सविता कपूर द्वारा मान्या ब्लड बैंक का शुभारंभ !
योगेश अग्रवाल ने 131 वीं बार मान्या ब्लड बैंक के लिए रक्तदान दिया।
देहरादून प्रेमनगर में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने
मान्या ब्लड बैंक का लोकार्पण किया।
पूजा – अर्चना के साथ मान्या ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ। ब्लड बैंक के लिए
पहला रक्तदान समाज सेवी योगेश अग्रवाल ने किया।
योगेश अग्रवाल का यह 131 वाँ रक्तदान अवसर रहा। उन्होंने कहा – मान्या ब्लड बैंक प्रेमनगर
की सेवाएं जरूरतमंदों के जीवन रक्षार्थ उपयोगी रहेंगी।
विधायक श्रीमती सविता कपूर ने मान्या ब्लड बैंक की जानकारी ली और स्थानीय नागरिकों
के लिए इसे बहुमूल्य बताया।
इस अवसर पर कमल साहू, डॉ० पीयूष अग्रवाल, सुभारती अस्पताल के
डॉ० अनिल रोहेला आदि महानुभाव उपस्थित रहे ।
— पदचिह्न टाइम्स।