
तीन बार के प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर योगी का चुनावी शंखनाद !
छात्र – छात्राओं को एक करोड़ टैबलेट और स्मार्ट फोन, वेटलिफ्टर मीरा चानू को डेढ़ करोड़।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अटल जी के जन्मदिन पर 60 हजार छात्र – छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं – अटल जी ने 1999 से 2004 तक पूरा कार्यकाल, 1996 में 13 दिन और 1998 से 1999 के मध्य 13 माह प्रधानमंत्री रहे हैं।
25 दिसंबर 1924 को जन्में अटल जी का जन्मदिवस अब गुडगवर्नेंस डे के रूप में मनाया जाता है। योगी ने आज युवाओं की विराट रैली के बीच चुनाव का शंखनाद किया है।
टोकियो ओलंपिक की सिल्वर मैडलिस्ट वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू को डेढ़ करोड़ की राशि के साथ सम्मानित करते हुए योगी ने आह्वान किया – युवाओं को जीवन में निराश नहीं होना है।
छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने विपरीत परिस्थितियों में सफलता अर्जित की है।
योगी ने कहा – अखिलेश यादव युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी ने 4.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। पहले की सरकार परिवारवाद की पोषक रही हैं।
भाई – भतीजावाद की सरकार और माफिया सरकार से प्रदेश को मुक्ति मिली है।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिरकत की। प्रधान ने कहा – दूरदराज के ग्रामीण इलाकों को जल्दी इंटरनेट से जोड़ा जायेगा।
कोरोना काल में छात्र – छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन की उपयोगिता पता लगी है। प्रदेश सरकार एक करोड़ छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटने की घोषणा कर चुकी है।
पदचिह्न टाइम्स।