
कर्नल कोठियाल ने नाप दिए गंगोत्री के पहाड़ – अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें !
बीजेपी , कांग्रेस , सीपीआई , बसपा , सपा , उक्रांद और दो निर्दलीय मैदान में आप के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल का मुकाबला करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ये मिथक भी टूटना है कि गंगोत्री का विधायक सरकार भी बनाता है। आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल मुख्य मंत्री का चेहरा बन कर गंगोत्री विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं।
दूर दराज के गाँव में कर्नल कोठियाल अपनी हाज़री लगाकर अपनी दमदार जंग छेड़ चुके हैं। महिलायें और बुजर्ग कर्नल कोठियाल की यूथ फाउंडेशन से बड़ी उम्मीद लगाकर रखते हैं – उनके परिवार का युवा भी सेना और पैरा फोर्स में रोजगार पाने में सफल होगा।
कर्नल कोठियाल निम के प्रिंसिपल रहते हुए इन इलाकों में संपर्क बनाये हुए हैं। गाँव में बैठक कर सीधे फौजी परिवार से संपर्क होता है। जवान से मोबाइल पर बात होती है और जनसम्पर्क मजबूत किया जाता है।
कर्नल अजय कोठियाल कहते हैं – मैं नेता नहीं बनना चाहता लेकिन आप लोगों के बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए आप के वोट का सहयोग मांगता हूँ।
बीजेपी – कांग्रेस ने उत्तराखंड को अपनी जागीर समझकर लूट पाट की है। दोनों पार्टियों ने दल बदल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आप पार्टी 58 – 60 सीटों पर दमखम से चुनाव लड़ रही है।
हम दिल्ली ही नहीं लुधियाना का मॉडल भी लागू करेंगे। लुधियाना की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में 60 प्रतिशत उत्तराखंड के लोग काम करते हैं और ये गर्म कपड़े पहाड़ी इलाकों में ही बिकते हैं।
कर्नल कोठियाल को कांग्रेस के विजय पाल सिंह सजवाण और बीजेपी के सुरेश सिंह चौहान टक्कर दे रहें हैं। गंगोत्री सीट पर वैसे सीपीआई के महावीर प्रसाद , उक्रांत के जसबीर सिंह , सपा , बसपा और दो निर्दलीय भी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहें हैं।
पदचिह्न टाइम्स।