आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारराजनीति

तेलांगना विधानसभा की जीत ने दक्षिण में कांग्रेस की आस जगायी !

निर्माण के दस साल बाद तेलांगना में कांग्रेस का परचम अब लोकसभा 2024 हेतु नई गणित।

तेलांगना की जीत ने दक्षिण में कांग्रेस की आस जगायी !
निर्माण के दस साल बाद तेलांगना में कांग्रेस का परचम अब लोकसभा 2024 हेतु नई गणित।

अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की आस अब दक्षिण भारत पर टिकी है।
कांग्रेस के राहुल गांधी – प्रियंका गांधी की जोड़ी को तेलांगना राज्य में प्रचंड

सफलता हाथ लगी है।
तेलांगना राज्य निर्माण में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की बड़ी भूमिका

रही है।

SMT PRIYANKA GANDHI

जहां सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति केसी आर को दस साल की सत्ता से बाहर करने ,

बीजेपी को दक्षिण में रोकने और एआईएमआईएम के असदुदीन औवसी के साथ हिसाब चुकता

करने का एक साथ मौका मिल गया।

छतीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान की करारी हार के बाद दक्षिण में

तेलांगना की जीत कांग्रेस के लिए राहत भरी है।

तेलांगना विधानसभा की 119 सीटों में कांग्रेस 64, बीआरएस 39, बीजेपी 8,

एआईएमआईएम 7 और कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट हासिल हुई है।

तेलांगना में कांग्रेस को 39 प्रतिशत और बीआरएस से दो प्रतिशत अधिक

वोट मिले हैं।
बीजेपी को लगभग 14 प्रतिशत, औवेसी की पार्टी को 2.22 तथा बीएसपी 1.37

प्रतिशत वोट लायी है।

BJP MLA K VENKTARAMANNA REDDY GIANT KILLER

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और करीमनगर से सांसद बांदी संजय,

बीजेपी सांसद अरविंद धरमपुर और सांसद एस बापू राव भी विधानसभा चुनाव

में पराजित हो गए हैं।
बीजेपी के सात बार के विधायक और चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष

ई राजेंद्र भी विधानसभा चुनाव हार गए।

बीजेपी प्रत्याशी केके वैंकटारमण रेड्डी ने बीएसआर अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनमुल रेवंत रेड्डी को हराने का रिकार्ड बनाया है।

LALDUHOMA LEADER ZPM

वैसे पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दूसरी सीट गजवेल में 45 हजार से जीत गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष अनमुल रेवंत रेड्डी भी दूसरी सीट कोडांगल में 32 हजार से अधिक वोट से

जीत दर्ज करा चुके हैं और मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं।

 

मिजोरम में एनडीए घटक मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार विधानसभा

चुनाव में हार गई है।
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट  को 27,

मिजो नेशनल फ्रंट 10, बीजेपी दो और कांग्रेस एक स्थिन पर सफल हुई है।

ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट में छह स्थानीय दल पूर्व सांसद लालधुमा के नेतृत्व में

चुनाव में उतरी है।
फिलहाल पांच विधानसभा चुनावों में बीजेपी तीन राज्य में कांग्रेस और ज़ोरम पीपुल्स फ्रंट को

एक – एक राज्य में सफलता हासिल हुई है।
— भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!