कर्नाटक सरकार ने शुरू की बेरोजगारों के लिए आर्थिक सहायता – युवा निधि स्कीम !
कांग्रेस सरकार ग्रेजुएट बेरोजगारों को 3 हज़ार और डिप्लोमा होल्डर्स को डेढ़ हज़ार प्रति माह देगी।
कर्नाटक सरकार ने शुरू की बेरोजगारों के लिए आर्थिक सहायता – युवा निधि स्कीम !
कांग्रेस सरकार ग्रेजुएट बेरोजगारों को 3 हज़ार और डिप्लोमा होल्डर्स को डेढ़ हज़ार प्रति माह देगी।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपनी पांचवी गारंटी के तहद 250 करोड़ जारी किए हैं।
पूरे कर्नाटक में ग्रेजुएट बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है।
अगले साल 1250 करोड़ और दूसरे साल 2500 करोड़ की व्यवस्था कर्नाटक सरकार को
करनी है।
ग्रेजुएट बेरोजगारों को 3 हज़ार और डिप्लोमा होल्डर्स को डेढ़ हज़ार प्रति माह उनके खातों में
ट्रांसफर किये जाने हैं।
पहली किश्त 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती उपलक्ष में जारी की जाएगी।
युवा निधि स्कीम में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार दो साल या नौकरी लगने तक आर्थिक सहायता
प्रदान करेगी।
वर्ष 2022 – 2023 सत्र में डिग्री और डिप्लोमा पास 5 लाख 30 हज़ार युवाओं
को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है – जिन्हे शिक्षा पास करने के 6 माह के भीतर
नौकरी नहीं मिल पायी है।
पोस्टग्रेजुएट छात्र इस स्कीम के पात्र नहीं हैं तथा लाभार्थी के पास 6 साल का डोमिसाइल होना
भी जरूरी है।
आर्थिक सहायता पाने वाले युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
नौकरी लगते ही ये लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
कांग्रेस अब कर्नाटक, तेलंगना और हिमाचल की अपनी सरकारों की गारंटी और कामकाज से
लोकसभा चुनाव -2024 की रणनीति बना रही है।
पदचिह्न टाइम्स।
Better to impart them some technical training instead g
ive them cash, that is more fisible and will beneficial for nation, employment generated training for them also beneficial for comming generation