पूर्व क्रिकेटर, मंत्री और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा !
कांग्रेस नेता के स्वागत में ढोल बजे और उमड़ पड़ा प्रशंसकों का जन सैलाब।
पूर्व क्रिकेटर, मंत्री और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू दस माह के बाद आज
पटियाला जेल से रिहा हो गए।
पिछले साल पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई को एक साल की सश्रम कारावास की सजा हेतु
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेल भेजे गए थे।
वर्ष 1988 में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का सड़क पर 65 वर्षीय गुरनाम सिंह से झगड़ा हो गया था।
गुस्से में हुई मारपीट में गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी लेकिन तब मारपीट को अनजाने में
हुई घटना मानकर समझौता हो गया था।
सिद्धू ने दस माह पटियाला जेल में बिताये हैं और अच्छे आचरण के लिए उन्हें समय से पहले
रिहाई देने की खबरें भी उड़ी थी।
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई का स्वागत ढोल बजाकर
कांग्रेस के बड़े नेताओं और प्रशंसकों ने किया है।
कांग्रेस के मुखर नेता नवजोत सिंह को सांसद राहुल गांधी और महामंत्री प्रियंका गांधी का निकट माना जाता है।
पदचिह्न टाइम्स।