उत्तराखंड विजय सम्मान रैली बनाम विजय सम्मान रैली !
देहरादून चलो – राहुल गांधी की जनसभा में इंदिरा गांधी और बंगलादेश निर्माण की धमक ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून जनसभा की थीम को लेकर पोस्टर – बैनरों पर दो राय दिख रही हैं। पहले प्रसारित बैनरों में उत्तराखंड विजय सम्मान रैली यह अहसास करा रही है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने विजय श्री हासिल कर ली है और अब विजय सम्मान रैली का आयोजन हो रहा है।
अब बैनरों में सुधार कर उत्तराखंड शब्द हटाकर विजय सम्मान रैली का संबोधन भारत की पाकिस्तान पर 15 दिसंबर 1971 का जय घोष का परिचायक है – स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित कर बंगला देश का निर्माण किया।
पाकिस्तान के हजारों सैनिकों सहित जनरल नियाजी को हथियार डालने पड़े और इस का श्रेय कांग्रेस की लौह नेत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी की मजबूत सोच और पक्के इरादे को जाता है।
राहुल गांधी के साथ दादी इंदिरा की फोटो पोस्टरों पर बड़े अंतराल के बाद उतरी है।
बैनरों में चीफ आफ डिफैंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और पूर्व सैना अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
साफ है कि उत्तराखंड में फौजी जनभावनाओं को उबारने में कोई भी दल अब पीछे नहीं है।
चुनाव आयोग के सक्रिय होने से पहले राजनीतिक दल लाखों रूपयों की रैली व प्रचार सामग्री में अकूत पैसा झौंक रहे है- लगता है चुनाव आचार संहिता अब प्रधानमंत्री की आगामी उत्तराखंड रैली के बाद लगेगी।
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में कांग्रेस के पास अनुसूचित जनजाति के प्रमुख नेता यशपाल आर्य और उन के विधायक बेटे तथा प्रियंका गांधी बढेरा का चालीस प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व जैसे बड़े मुद्दे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।