खबरसारविविध

करन माहरा ने दिखाया बड़ा दिल – पत्रकारों से  संघर्ष की इतिश्री !

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे उत्तरांचल प्रेस क्लब - खुसगवार माहौल में मामला सुलटाया।

करन माहरा ने दिखाया बड़ा दिल – पत्रकारों से  संघर्ष की इतिश्री !
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे उत्तरांचल प्रेस क्लब – खुसगवार माहौल में मामला सुलटाया।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज शनिवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे और

अध्यक्ष अजय राणा से मिलकर पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की

झड़प के लिए औपचारिक माफी मांगी।

KARAN MAHRA CONGRESS PRESIDENT UTTARAKHAND

उनकी मीडिया के साथ हुई घटना की कोई मंशा नहीं थी। आज सौहार्दपूर्ण माहौल में स्पष्ट किया

कि यह घटना केवल एक गलतफहमी के कारण हुई थी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा से मुलाकात कर क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए प्रकरण में

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अफरा तफरी के लिए माफी मांगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह स्वयं ही कार्यकर्ताओं को शांत करने का

प्रयास कर रहे थे लेकिन शोरशराबें के कारण उनकी बात कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए जाने के बाद वे सामान्य रूप से

पुलिस लाइन स्टेडियम में ही लाया जाता था।
इस दौरान जो परिस्थितियां बनीं और युवा कार्यकर्ताओं के जोश से मामला इस कदर तक

आगे बढ़ गया , जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था।

विगत 4 दिसंबर को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन और

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता पत्रकारों से भिड़ गए थे।

यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच प्रोग्राम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और

विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर

पुलिस लाइन लेकर आयी थी।

इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से हंगामे की असहज  स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस कारण उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बाधा को लेकर पूरा पत्रकार वर्ग कांग्रेस के खिलाफ

लामबंद हो गया था।

करन माहरा ने स्पष्ट किया इस दु:खद घटना के लिए पुलिस की घोर लापरवाही

जांच की जानी जरूरी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के प्रेस क्लब में पहुंचकर माफी मांगने के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने

इस मामले को अब समाप्त करने की घोषणा की है ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के इस सकारात्मक कदम से

उत्तरांचल प्रेस क्लब अब पूरी तरह संतुष्ट है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!